Home » शराब घोटाले में ईडी ने किया बड़ा एक्शन, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच कर किया गिरफ्तार

शराब घोटाले में ईडी ने किया बड़ा एक्शन, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच कर किया गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Delhi CM arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Delhi CM arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर शाम ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची। सात बजे से ईडी के अधिकारियों ने केजरीवाल से पूछताछ शुरू किया। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने सीएम केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है।

2 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद अरेस्ट

ईडी ने केजरीवाल के आवास पर 2 घंटे की लंबी पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कई विधायकों सहित कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

जेल से ही चलाएंगे सरकार (Delhi CM arrested)

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। यदि गिरफ्तारी होती है, तो वे जेल से ही सरकार चलाएंगे। इस बीच, आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, केजरीवाल ही हैं मोदी का एकमात्र विकल्प, इसलिए केजरीवाल से इतना डरता है Modi? तानाशाहों, कान खोलकर सुन लो, Kejriwal के शरीर को तो गिरफ़्तार कर लोगे, केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ़्तार करोगे?

ईडी की टीम केजरीवाल के आवास पर

ईडी की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर शाम को पहुंची थी। वहां उनके कर्मचारियों से कहा कि उसके पास आबकारी नीति मामले में उनके खिलाफ तलाशी वारंट है। हाई कोर्ट की ओर से केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से राहत प्रदान करने से इंकार के ठीक बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची थी। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के आवास पर गए हैं।

आज होना था पेश

नौवें समन में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ही पेश होना था। इसको लेकर केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें यहां से राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी भी कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से मना कर दिया।

22 अप्रैल को सुनवाई होगी

जस्टिस सुरेश कुमार और जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को विचार के लिए सूचीबद्ध किया है। समन को चुनौती देने वाली मुख्य याचिका पर भी 22 अप्रैल को सुनवाई होगी। दरअसल, अरविंद केजरीवाल समन को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए ईडी के समक्ष एक बार भी पेश नहीं हुए हैं।

READ ALSO: जमशेदपुर के तीन स्कूलाें में नामांकन के लिए 22 मार्च काे हाेगी प्रवेश परीक्षा

Related Articles