Home » जम्मू कश्मीर में एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद

जम्मू कश्मीर में एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

श्रीनगर : Doda Terrorists Encounter :  जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में घातक हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

Doda Terrorists Encounter : सोमवार रात को हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को करीब नौ बजे आतंकवादियों से सेना के जवानों का सामना हुआ था और इसके बाद भारी गोलीबारी हो गई थी। वहीं जवानों द्वारा अभी भी आतंकवादियों की तलाशी का अभियान जारी है।

Doda Terrorists Encounter : देसा के जंगलों में घेराबंदी के बाद शुरु हुई मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी, जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम को करीब 7 बजकर 45 मिनट पर देसा के जंगलों के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। वहीं इस गोलीबारी में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं।

यह गोलीबारी 20 मिनट से अधिक वक्त तक चली थी। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात में हुई मुठभेड़ के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया था। उनकी हालत बेहद गंभीर थी, मंगलवार सुबह वो शहीद हो गए। इसके साथ ही बता दें कि डोडा जम्मू संभाग के उन घने जंगलों वाले पहाड़ी जिलों में से एक है, जहां माना जाता है कि आतंकवादी हिट-एंड-रन रणनीति पर काम कर रहे हैं।

इसके साथ ही अधिकारियों ने ये भी बताया कि कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी शुरू हुई और कई जवान शहीद हो गए।

Related Articles