Home » रिश्वत लेते धराए ईसीएल अधिकारी को तीन दिनों की सीबीआई हिरासत

रिश्वत लेते धराए ईसीएल अधिकारी को तीन दिनों की सीबीआई हिरासत

by Rakesh Pandey
ECL Officer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद/ECL Officer: ईसीएल की राजमहल परियोजना में विस्थापित को उनकी जमीन का मुआवजा भुगतान करने के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ धाराए ईसीएल के तीन अधिकारियों को धनबाद सीबीआई की टीम ने मंगलवार को राजमहल परियोजना के चीफ मैनेजर परमेश्वर यादव, डिप्टी मैनेजर सिविल विपिन कुमार और सहायक राजस्व निरीक्षक पवन महतो को सीबीआई के प्रभारी विशेष न्यायाधीश डी सी अवस्थी की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने तीनो आरोपियों की चार दिनों की सीबीआई हिरासत पर देने की याचना की।

जिसका विरोध एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेंदु ने किया। उभय पक्ष को सुनने के बाद अदालत ने तीनो आरोपियों को चार दिनों के सीबीआई हिरासत में देने का आदेश दिया है। सोमवार को सीबीआई ने तीनो अधिकारियों को 25-25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था।सीबीआई की टीम सोमवार सुबह ही महागामा स्थित ईसीएल की राजमहल परियोजना में पहुंच गई थी।

हैदर अंसारी शिकायत पर हुई कार्रवाई राजमहल परियोजना के विस्थापित हैदर अंसारी ने एक मई को सीबीआई को आवेदन देकर उक्त अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

इसमें कहा गया था कि जमीन मुआवजे की राशि की फाइल को निपटाने के लिए इन्होंने छह लाख व घर का मुआवजा देने के लिए 12 लाख रुपये की मांग की। सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को राजमहल परियोजना में जाल बिछाया और ऊर्जा नगर से ट्रैप कर तीनों को 25-25 हजार रुपये रिश्वत देते रंगे हाथ पकड़ा।

 

Read also:- सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में एसआईटी गठित, पुलिस ने रिक्रिएट कराया सीन

Related Articles