Home » पंजाब के रोपड़ में ड्रग संबंधी मनी लांड्रिंग मामले में 13 स्थानों पर ईडी की रेड, 3.5 करोड़ कैश जब्त

पंजाब के रोपड़ में ड्रग संबंधी मनी लांड्रिंग मामले में 13 स्थानों पर ईडी की रेड, 3.5 करोड़ कैश जब्त

by Rakesh Pandey
ED Raid in Punjab
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/ED Raid in Punjab: पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब राज्य में नशे का काला कारोबार फलता-फूलता रहा है। कई बार ड्रग्स से जुड़े मामलों का पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने पर्दाफाश किया है। कार्रवाई भी होती रही है। पंजाब राज्य के युवाओं में नशे की लत पर उड़ता पंजाब नाम से फिल्म भी बन चुकी है। कई ऐसे मामले हैं जिनमें पिछले कई साल से कार्रवाई चल रही है।

इसी कड़ी में ईडी ने बुधवार 29 मई को अवैध खनन और भोला ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब के रूपनगर जिले के आसपास 13 जगहों पर छापेमारी में अभी तक तीन करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।

ED Raid in Punjab: कुर्क की जा चुकी जमीन पर चल रहा था अवैध खनन

ईडी के सूत्रों से पता चला था कि जगदीश सिंह उर्फ भोला ड्रग्स मामले में एजेंसी की जमीन को कुर्क पुलिस की कार्रवाई में कुर्क कर लिया गया था। उसी कुर्क की जा चुकी जमीन पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से यह कार्रवाई की गयी है। वही अवैध खनन मामले में नसीबचंद और श्री राम क्रशर सहित अन्य लोग भी शामिल हैं।

ED Raid in Punjab: क्या है पूरा मामला?

पंजाब में ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले का पर्दाफाश पुलिस ने 2013-14 के दौरान किया था। इसके बाद ईडी ने पंजाब पुलिस की एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं इस मामले में जांच के दौरान जगदीश सिंह उर्फ भोला का नाम सामने आया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने भोला को जनवरी 2014 में गिरफ्तार भी किया था। यह मामला काफी लंबे समय से चल रहा है। समय-समय पर कार्रवाई भी होती रही है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापमारी की कार्रवाई की गई है।

 

Read also:- राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड में मालिक की भी मौत, डीएनए से हुई शव की पहचान

Related Articles