नई दिल्ली: Israel Attacks Yemen : इजरायल के लड़ाकू विमान ने यमन के हुदैदाह बंदरगाह स्थित हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर हमला कर दिया है। इस हमले में तीन लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। लगभग 87 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला इजरायल के तेल अवीव पर किए गए ड्रोन हमले का जवाबी हमला बताया जा रहा है।
Israel Attacks Yemen: आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
यह हमला एक तेल भंडारण और एक बिजली स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें भीषण बमबारी हुई और पूरे बंदरगाह में तेल के टैंकों से आग फैल गई। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
Israel Attacks Yemen: लाल सागर पर स्थित है बंदरगाह
हमले की जानकारी यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से दी गई है। यह हमला हूती विद्रोहियों के किए गए हमले के एक दिन बाद किया गया है। जिस बंदरगाह पर हमला किया गया, वह लाल सागर पर स्थित है।
Israel Attacks Yemen: कौन है हूती
हूती यमन के अल्पसंख्यक शिया ज़ैदी समुदाय का एक समूह है। इस समुदाय का गठन 1990 में राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के भ्रष्टाचार के विद्रोह के लिए की गई थी। इस अभियान के संस्थापक हुसैन अल हूती थे, उन्हीं के नाम पर इसे हूती समुदाय नाम दिया गया। हूती स्वयं को ईश्वर के साथी कहते हैं।
Read Also-Bangladesh: शेख हसीना ने आरक्षण विरोधियों को रजाकार कहा, जानिए क्या है इसका मतलब