Home » Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए पांच आतंकवादी

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए पांच आतंकवादी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Jammu and Kashmir Five terrorists Arrested  : जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना की ओर से पूरे राज्य में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान अनंतनाग में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों के ज्वाइंट चेकिंग ऑपरेशन में तीनों को हिरासत में लिया गया। इन सभी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। इसमें मैगजीन सहित एक पिस्तौल, गोलियां, ग्रेनेड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) शामिल हैं। इन सभी से पूछ-ताछ की जा रही है। वहीं पुलवामा के अवंतीपोरा से भी 2 आतंकियों काे गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भी एक पिस्तौल, 2 मैगजीन और गोला-बारूद मिला है।

सुरक्षा अधिकारियों की ओर से बताया कि इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर सेना, पुलिस और BSF ने कई इलाकों में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन किया। मालूम हो कि हाल के दिनों में जम्मू एंड कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले बढ़े हैं। इसके जवाब में सेना ने भी सर्च अभियान तेज किया है।

Jammu and Kashmir Five terrorists Arrested : सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था

मालूम हो कि चार दिन पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। BSF के आईजी डीके बूरा ने बताया कि घुसपैठिए को एक अगस्त को रात करीब 10 बजे खोरा पोस्ट के पास भारतीय इलाके में घुसते देखा गया था। इसके बाद BSF जवानों की चेतावनी के बाद घुसपैठिया नहीं रुका, तो सुरक्षाबलों की कार्रवाई में वह मारा गया।

Jammu and Kashmir Five terrorists Arrested : आर्टिकल 370 को हटे पांच साल पूरे

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने को पांच साल पूरे हो गए हैं। 5 अगस्त 2019 को संसद में आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य का स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। साथ ही राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। सरकार ने दावा किया था कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर में शांति और खुशहाली आएगी। घाटी में इसका असर देखने को भी मिला है। वहां पत्थरबाजी की घटनाएं पूरी तरह बंद हो गई हैं। लेकिन जम्मू के इलाके में हाल के दिनों में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।

Related Articles