कोलकाता : Kolkata Doctor Rape Case : कोलकाता के आरजी (राधा गोविंद) कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। दरिंदगी के इस मामले के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। वहीं संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान कथित तौर पर अपराध कबूल लिया है। सीबीआई को लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने जो बताया वो काफी चौंकाने वाला है।
वहीं जानकारी से पता चलता है कि संजय ने एक दिन पहले ही यानी 25 अगस्त को पॉलीग्राफ में ये सारी बातें कही थीं। पुलिस की कस्टडी में भी उसने बलात्कार और हत्या की बात कही थी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि 8 और 9 अगस्त की रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से सारी हदें पार करते हुए उसके साथ रेप कर हत्या कर दी गई थी। वहीं अगले ही दिन यानी 9 अगस्त को सवेरे मेडिकल कॉलेज के दीक्षा हॉल में एक लड़की का अर्धनग्न शव मिला था। 18 दिन बाद आया है संजय का ये बयान।
Kolkata Doctor Rape Case : टेस्ट में ये बातें आई सामने
पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय ने बताया कि उसी ने ट्रेनी डॉक्टर से रेप कर हत्या कर दी थी। वहीं 8 अगस्त को वह अपने एक दोस्त के साथ शराब पी और फिर रेड लाइट एरिया गया। रास्ते में उसने एक लड़की को मॉलेस्ट किया। इसके बाद संजय ने देर रात अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात कर न्यूड तस्वीरें की मांग की। गर्लफ्रेंड ने उसे न्यूड तस्वीर भेज दी। इसके बाद उसने सड़क पर ही शराब पी। वहीं शाम 4 बजे संजय हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में पहुंचा, जहां ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद अल सुबह एक दूसरे दोस्त के घर गया, जो पुलिस में है।
Kolkata Doctor Rape Case : घटनास्थल से किया गया छेड़छाड़
आरोपी कथित तौर पर कोलकाता पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का करीबी था। वहीं सीबीआई ने पहले सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि जब तक उसने जांच अपने हाथ में ली, तब तक घटनास्थल बदल दिया गया था। घटना के तत्काल बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में सेमिनार हॉल में काफी लोग घुस गए थे। इससे पता चलता है कि स्थानीय पुलिस ने डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को छिपाने की कोशिश की थी। वहीं कोलकाता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को जांच की कार्रवाई सीबीआई को सौंप दी।