Home » पुलिस ने जावा महुआ व महुआ की शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

पुलिस ने जावा महुआ व महुआ की शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

by Rakesh Pandey
Mahua Liquour
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पिठोरिया : पिठोरिया पुलिस लगातार अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को थाना क्षेत्र के मंझिल कोनकी में छापेमारी की। इस दौरान लगभग एक किलो जावा महुआ, महुआ से बनी शराब व भट्ठियों को ध्वस्त किया। वहीं, पिठौरिया के मोची मोहल्ला में एक कोल्डड्रिंक और पानी की दुकान में छापेमारी कर अवैध शराब की 11 बोतल, जिसमें गॉडफादर की स्टिकर लगी हुई थी, जब्त किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोची मोहल्ला के कोल्डड्रिंक की दुकान में अवैध शराब बिक्री की जाती है, जिसकी पुष्टि के बाद छापेमारी दल बना कर छापेमारी की गई। मौके पर पुलिस को देख दुकानदार भागने में सफल रहा। दुकान संचालक कांति देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिठौरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय द्वारा अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

(Mahua Liquour)

थाना प्रभारी के इस अभियान से क्षेत्र के लोग खुश हैं। मंगलवार के अभियान में एसआई मोहम्मद मोबिन खान सहित पिठौरिया पुलिस के जवान मौजूद थे|

READ ALSO: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में नौसेना के बेस पर आतंकवादी हमला, कई मरे…

Related Articles