Home » बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर बैग में भरकर लाई लाश

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर बैग में भरकर लाई लाश

by Rakesh Pandey
Mindful AI Lab CEO Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्राइम डेस्क : बेंगलुरु की 39 वर्षीय कारोबारी महिला और एआई स्टार्टअप की सीईओ (Mindful AI Lab CEO Crime) सूचना सेठ को अपने 4 साल के बेटे की कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने गोवा के कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या की और फिर उसके शव को बैग में भरकर कार में रखा और वहां से कर्नाटक भाग रही थीं। सेठ ने सोमवार की सुबह इस अपार्टमेंट से चेकआउट किया था, जिसके बाद अपार्टमेंट की सफाई के दौरान हाउसकीपिंग स्टाफ को वहां खून के धब्बे मिले थे और उसने तुरंत ही गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी।

हालांकि, तब तक वह कर्नाटक पहुंच चुकी थी। ऐसे में गोवा पुलिस ने कर्नाटक पुलिस को अलर्ट किया, जिसके बाद उसे चित्रदुर्ग जिले के ऐमंगला पुलिस स्टेशन ने उसे हिरासत में ले लिया।

हाउसकीपिंग स्टाफ को कमरे में मिले खून के धब्बे, तो शक गहराया

सूचना सेठ ने शनिवार (6 जनवरी) को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में सोल बनयान ग्रांडे में चेकइन किया। फिर सोमवार को वह अकेले कमरे से बाहर निकली और होटल स्टाफ से बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। स्टाफ ने उनको फ्लाइट लेने की सलाह दी, लेकिन वो टैक्सी से जाने पर अड़ी रही। इस बीच स्टाफ ने देखा कि उसका बेटा गायब है। उसके जाने के बाद हाउसकीपिंग स्टाफ ने जब उसके अपार्टमेंट की सफाई की तो खून के धब्बे मिले, जिसके बाद शक गहरा गया।

इसके बाद उन्होंने गोवा पुलिस को इसकी सूचना दी, फिर उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और कहा कि सूचना को फोन दें। महिला सीईओ से जब उनके बेटे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि उसे फतोरदा (गोवा) में दोस्त के घर पर छोड़ दिया है। दोस्त का जो पता दिया वो फर्जी निकला।

ड्राइवर की सूझबूझ आई काम

इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को दोबारा फोन किया और कोंकणी भाषा में बोलते हुए इस बात को समझाया कि टैक्सी में बैठी सूचना सेठ इस बारे में समझ ना सकें, गोवा पुलिस ने ड्राइवर से कैब को बेंगलुरु से लगभग 200 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग में निकटतम पुलिस स्टेशन की ओर मोड़ने के लिए कहा। जब कैब ड्राइवर ने बताए अनुसार किया, तो चित्रदुर्ग पुलिस ने सेठ को गिरफ्तार कर लिया और उनके बेटे का शव उस बैग के अंदर पाया गया, जिसके साथ वह यात्रा कर रही थीं। सेठ के पति वेंकट रमन, जो एआई डेवलपर के रूप में काम करते हैं, पुलिस के फोन करने पर चित्रदुर्ग पहुंचे।

Mindful AI Lab CEO Crime: पति से हो चुका है तलाक

डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया है कि बेटे की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोवा पुलिस ने बताया है कि AI कंपनी की CEO सूचना सेठ का पति से तलाक हो गया था, लेकिन न्यायालय ने बच्चे से उसके पिता से हर रविवार मिलाने का भी आदेश जारी किया। यही बात सूचना सेठ को नागवार गुजरी। इसके बाद ही उसने अपने ही बेटे को ही जान से मारने की योजना बना डाली। इसी योजना के तहत सेठ शनिवार के दिन बेटे को लेकर गोवा आ गई।

यहां होटल में उसने अपनी ही कोख से जन्में चार साल के बेटे की हत्या कर दी। वह भी सिर्फ इसलिए कि बेटे से उसका पूर्व पति मिलने न पाए। बता दें कि सूचना सेठ ने 2010 में शादी की थी। 2019 में बेटा पैदा हुआ और 2020 से ही पति से इतना विवाद हुआ कि तलाक हो गया। बेटी की देखभाल का जिम्मा न्यायालय ने मां सूचना सेठ को दिया, लेकिन एक दिन रविवार को बेटे से मिलने का अधिकार पिता को दिया और यही आदेश मासूम के लिए जानलेवा बन गया। इसके बाद पति उसके बेटे से किसी भी तरह न मिलने पाए, इसके लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।

READ ALSO: झारखंड के गुमला में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, एक दर्जन वाहनों को किया आग के हवाले

Related Articles