Home » पटना यूनिवर्सिटी की साइट हैक, हैकर्स ने लगाया बांग्लादेश का झंडा

पटना यूनिवर्सिटी की साइट हैक, हैकर्स ने लगाया बांग्लादेश का झंडा

by Rakesh Pandey
Patna University website hacked
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क, पटना : आज के युग में काफी चीजें डिजिटल हो चुकी हैं। इस डिजिटल युग ने चारों तरफ क्रांति ला दी है। (Patna University website hacked) जहां एक तरफ जमाने के डिजिटल होने से कई फायदे मिले हैं, तो दूसरी तरफ हैकिंग भी काफी बढ़ गई है। आए दिन साइबर अटैक की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। इस बीच बिहार के प्रमुख पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया है। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करके बांग्लादेश का झंडा लगा दिया है।

हैकर्स ने लिखा- हम आपको परेशान करना चाहते हैं

पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को शनिवार की शाम अचानक से हैक कर ली गई। हैकर्स ने वेबसाइट के पेज पर बांग्लादेश का झंडा लगा दिया था। इसके साथ ही यह भी मैसेज लिखा गया था कि हम आपको परेशान करना चाहते हैं। हमारी ओर से किए गए साइबर अटैक का आनंद लीजिए। हैकर्स की ओर से फ्लोट किए गए इमेज में टीम मेंबर का नाम भी कोड और बग के साथ लिखा हुआ था। हैकर्स के द्वारा शाम साढ़े छह बजे के करीब वेबसाइट को हैक किया गया। इसके बाद मुख्य पेज पर केवल हैकर्स का मैसेज ही ब्लिंक कर रहा था।

क्या बोले प्रोफेसर (Patna University website hacked)

पटना यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द वेबसाइट मैनेज करने वाली एजेंसी को इसे ठीक करने के लिए कहा गया है। वहीं, स्थानीय थाने में भी हैकिंग को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। हालांकि, अब वेबसाइट पर से बांग्लादेश का झंडा हट गया है। फिलहाल, वेबसाइट का सर्वर डाउन है। हालांकि, यह हैकिंग किस मकसद से की गई है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

यूपी सरकार ने भी किया अलर्ट

रविवार की सुबह तक बांग्लादेश का झंडा हट दिया गया था। लेकिन, उसके कुछ घंटों तक वेबसाइट सामान्य नहीं हुई थी। हालांकि, अब वेबसाइट सामान्य हो चुकी है। लेकिन यह हैकिंग किस मकसद से किया गया था, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। उधर, यूपी सरकार ने भी चेताया है कि राम मंदिर को लेकर हैकर्स एक्टिव हो गए हैं। सरकारी संस्थानों की वेबसाइट को निशाना बनाया जा सकता है।

READ ALSO: कर्पूरी जयंती के बहाने जदयू की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, जानिए कौन थे कर्पूरी ठाकुर

Related Articles