Home » साकची के होटल में एसडीओ ने मारा छापा, संदिग्ध परिस्थिति में मिले तीन छात्र-छात्राएं

साकची के होटल में एसडीओ ने मारा छापा, संदिग्ध परिस्थिति में मिले तीन छात्र-छात्राएं

by Rakesh Pandey
SDO Raid In Hotel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : SDO Raid In Hotel : साकची के कालीमाटी रोड स्थित होटल कांति में शनिवार को अनुमंडल अधिकारी, धालभूम पारुल सिंह ने छापेमारी की। पिछले कई दिनों से मिल रही सूचना के सत्यापन के लिए एसडीओ पारुल सिंह पुलिस बल के साथ होटल पहुंचीं। एसडीओ और पुलिस बल को देखते ही आसपास में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान होटल में भी प्रबंधन और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। वहां पहुंचते ही पारुल सिंह ने होटल के सभी कमरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी बीच होटल के कमरों से तीन छात्र–छात्राओं को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया। हालांकि, एसडीओ ने पूछताछ के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में कभी भी इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत दी।

SDO Raid In Hotel :  देह व्यापार की सूचना पर पहुंचीं एसडीओ

एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से होटल कांति में देह व्यापार चलने की सूचना मिल रही थी। इसे लेकर शनिवार की सुबह उन्होंने टीम के साथ होटल में छापेमारी की। उन्होंने होटल के रजिस्टर की भी जांच की। होटल में ठहरने वाले लोगों से आधार कार्ड लिया जाता है या नहीं, इसकी भी जांच की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन छात्र–छात्राओं को पकड़ा गया, जो कॉलेज में पढ़ने के बहाने घर से निकले थे और होटल आ गए थे। सभी बालिग थे, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया। होटल संचालक को भी हिदायत दी गई है।

SDO Raid In Hotel :  भुइयांडीह में भी हुआ था रैकेट का खुलासा

बता दें कि इससे पूर्व हाल ही में एसडीओ पारुल सिंह ने शहर के भुइयांडीह स्थित अतिथि भवन नामक होटल में सेक्स रैकेट को लेकर छापेमारी की थी। उसमें कई महिलाएं व पुरुष पकड़े गए थे। उसके बाद होटल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जा चुकी है। बताया जाता है कि शहर के कई होटलों व गेस्ट हाउस में इस तरह का देहव्यापार चलता है, लेकिन गाहे-बगाहे ही छापेमारी होती है।

Read Also-Dhanbad Crime News : धनबाद के निरसा में ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में आधी रात 60 हजार की संपत्ति चोरी

Related Articles