सेंट्रल डेस्क/Tamil Nadu Chief Murdered: तमिलनाडु में शुक्रवार यानी 5 जून को बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी। तमिलनाडु के पेरांबूर में उनके आवास पहुंचे 6 बाइक सवारों ने उनकी हत्या कर दी थी। बसपा के राज्य अध्यक्ष की हत्या की खबर फैलते ही इलाके के साथ-साथ राजनीतिक गलियारे में भी हलचल है।
Tamil Nadu Chief Murdered: संदेह के आधार पर 8 लिए गए पुलिस हिरासत में
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तमिलनाडु की पुलिस इस समय आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसी बीच चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
Tamil Nadu Chief Murdered: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी
तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले पर चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने कहा कि “हत्या के मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है। यह प्रारंभिक जांच है। हमने दस टीमें गठित की हैं। हम अपराधियों को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं। इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे। कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।”
Tamil Nadu Chief Murdered: हमलावरों ने घर में किया था हमला
हत्या की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई थी, जब आर्मस्ट्रांग अपने घर में जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। उन्हें तुरंत ग्रीम्स रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
Tamil Nadu Chief Murdered: मायावती सहित कई नेताओं ने की घटना की निन्दा
वहीं तमिलनाडु के बसपा अध्यक्ष की हत्या किए जाने पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। वहीं पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई करे।
Read also:- मनीष सिसोदिया व के. कविता को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ी