– तीसरे दिन नौसेना, एनडीआरएफ व मछुआरों के सहयोग से मिला शव
– सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु विमान का मलबा तीन दिन बाद भी लापता
जमशेदपुर : Trainee Pilot Body Recovered : सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह उड़ान भरने के कुछ देर बाद से लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट की खोज के लिए नौसेना ने गुरुवार सुबह से ही विमान की तलाश शुरू कर दी है। इधर, गुरुवार सुबह स्थानीय मछुआरों ने डैम के पानी में एक शव पाया, जिसकी पहचान ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप दत्ता के रूप में की गई थी। इधर, ट्रेनी पायलट का शव मिलने के बाद शाम 5 बजे कैप्टन जीत शत्रु आनंद का भी शव बरामद कर लिया है। पटना (बिहार) निवासी कैप्टन जीत का शव नौसेना ने घटनास्थल के पास से ही बरामद किया है। शव को नाव के सहारे किनारे की ओर लाया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। कैप्टन और ट्रेनी पायलट का शव मिलने से विमान के डैम में होने की संभावना भी बढ़ गई है। हालांकि, नौसेना के अभियान के बाद अब तक विमान का मलबा नहीं मिल पाया है।
बता दें कि 20 अगस्त को एयरक्राफ्ट के लापता होने के बाद पूरा दिन इसी बात को समझने में निकल गया कि एयरक्राफ्ट आखिर कहां गिरा है। शाम को जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ने एयरक्राफ्ट को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा था। इस आधार पर 21 अगस्त को एनडीआरएफ की टीम को खोजबीन में लगाया गया।
Trainee Pilot Body Recovered : एनडीआरएफ ने आठ घंटे चलाया था सर्च अभियान
बुधवार को रांची से एनडीआरएफ के 16 सदस्यों की एक टीम ने सर्च अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें स्कूबा डाइवर्स भी मौजूद थे। वहीं स्थानीय गोताखोरों ने भी रस्सी और झग्गड़ की मदद से तलाश की थी, पर कोई जानकारी हाथ नहीं लगी थी। एनडीआरएफ की टीम ने वापसी के दौरान किनारों पर भी सर्च किया था। हालांकि एनडीआरएफ की टीम ने संभावित जगहों के आसपास के क्षेत्रों में पानी के अंदर तलाश की थी, पर कुछ हासिल नहीं हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने नौसेना से मदद मांगी थी।
Trainee Pilot Body Recovered : उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही लापता हो गया था विमान
बता दें कि सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट से मंगलवार दोपहर अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही लापता हो गया था। विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप मौजूद थे।
एविएशन कंपनी को पटमदा में विमान के इमरजेंसी लैंडिंग होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुइयांसिनान स्थित बाटुलुका गांव के पास सर्च अभियान भी चलाया गया था। हालांकि, देर शाम चांडिल के पियालडीह गांव के एक ग्रामीण ने विमान के चांडिल डैम में डूबने की सूचना दी थी, जिसके बाद चांडिल डैम में विमान की तलाश शुरू की गई।
Read Also-Sonari Airport : चांडिल डैम में डूब गया जमशेदपुर से उड़ा जहाज