Home » Chatra: पुलिस-टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, हथियार और कारतूस बरामद

Chatra: पुलिस-टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, हथियार और कारतूस बरामद

by The Photon News Desk
TSPC Chatra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : Encounter between Police and TSPC Chatra : इस उग्रवादी संगठन का नाम है तृतीय प्रस्तुति कमेटी। शॉर्ट में टीएसपीसी ( TSPC Chatra) नाम ज्यादा प्रचलित है। हाल के दिनों में इस उग्रवादी संगठन की चर्चा इसलिए भी रही क्योंकि इसके कई सदस्य व पदाधिकारी पुलिस की गिरफ्त में आए। दूसरी ओर कुछ दिन पहले कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड में भी इस उग्रवादी संगठन का नाम जोरशोर से उछला था। अब चतरा जिले में पुलिस व सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ गोलीबारी हुई है।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार टीएसपीसी के उग्रवादी पीछे हटने के लिए मजबूर हो गए। मुठभेड़स्थल के आसपास पुलिस सर्च अभियान चला रही है। वहीं बड़ी मात्रा में हथियार व अन्य सामान सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।

TSPC Chatra : गुप्त सूचना पर निकली थी पुलिस, शुरू हो गई मुठभेड़

जिला पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ( TSPC Chatra) के बीच कुंदा थाना क्षेत्र में जमकर मुठभेड़ हुई। हालांकि मुठभेड़ में दोनों ओर से किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। गोलीबारी के बीच अपनी स्थिति को कमजोर पड़ती देख टीएसपीसी उग्रवादी पीछे हटने के लिए मजबूर हो गए। वे जंगल का लाभ उठाते हुए नौ-दो ग्यारह हो गए। हालांकि इस क्रम में पुलिस को हथियार और कारतूस हाथ लगे हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से बरामद किए गए सामान का पूरा विवरण नहीं दिया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

उग्रवादियों की ओर से की गई फायरिंग, जवानों ने दिया करारा जवाब

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ( TSPC Chatra) उग्रवादियों का एक दस्ता कुंदा और प्रतापपुर सीमा क्षेत्र में सक्रिय है। यह सूचना मिलते ही जिला पुलिस के कान खड़े हो गए। आनन-फानन छापेमारी दल का गठन कर लिया गया। जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं जगुआर की टीम संयुक्त अभियान के लिए निकल गई। इसी क्रम में अनगड़ा जंगल में टीएसपीसी ( TSPC Chatra) उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की टीम ने भी तुरत अपनी पोजीशन संभाली और जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियों से तड़तड़ा उठा पूरा इलाका

जिला पुलिस व सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की ओर से जवाबी कार्रवाई के तहत फायरिंग शुरू कर दी गई। संभवत: उग्रवादियों ( TSPC Chatra) को इस बात का अनुमान नहीं था कि पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली चुकी है और वह इसी कार्रवाई के लिए निकली है। दोनों ओर से गोलियां चलनी शुरू हो गईं और पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।

दोनों ओर से करीब आधा घंटा तक फायरिंग होती रही। बाद में अपनी स्थिति को देखते हुए टीएसपीसी उग्रवादी जंगल लाभ उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब तक सर्च अभियान पूरा नहीं हो जाता है, तब तक बरामद हथियार एवं गोलियां का विवरण देना संभव नहीं है।

Related Articles