Home » मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, बस और कार में भिड़ंत के बाद कार सवार 5 लोग जिंदा जले

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, बस और कार में भिड़ंत के बाद कार सवार 5 लोग जिंदा जले

by The Photon News Desk
Yamuna Expressway Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मथुरा/Yamuna Expressway Accident :  उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बस और कार की टक्कर हो गई। इसके चलते बस और कार दोनों में भयंकर आग लग गई, जिसमें कार में सवार पांच लोगों के जिंदा जलने की खबर सामने आ रही है। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।

Yamuna Expressway Accident : क्या है पूरा मामला

बता दें थाना महावन क्षेत्र माइल स्टोन 116 पर ये बड़ा हादसा हुआ है। आगरा की ओर से नोएडा जा रही बस का टायर फटा और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। वहीं, पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उससे जा भिड़ी। टक्कर होते ही आग लग गई। कार की स्पीड से आग लगने से उसके करीब 5 लोग जल गए, जबकि बस में बैठे यात्रियों की जान बचा ली गई है।

Yamuna Expressway Accident : बस की डीजल टैंकर में लगी आग

बस और कार की टक्कर से बस के डीजल टैंक में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कार सवार 5 लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांचों लोगों की मौत हो गई। इस दौरान बस यात्री तो कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हो गए, लेकिन कार सवार लोगों को बिल्कुल भी मौका नहीं मिला। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि आज सुबह महावन थाना के आगरा-नोएडा पटरी पर माइलस्टोन 117 के पास हुआ है।

बस का टायर पंचर होने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सीनियर अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि ये हादसा आज सुबह महावन थाना के आगरा-नोएडा पटरी पर माइलस्टोन 117 के पास हुआ है।

बस का टायर पंचर होने से वह अनियंत्रित हो गई, तभी पीछे से स्विफ्ट कार उससे भिड़ गई। भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कार सवार बाहर नहीं निकल पाए। झुलसने से 5 सवारियों की मौत हुई है। कुछ बस यात्री भी घायल हुए हैं। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

रिलायंस कंपनी में काम करते थे सभी मृतक

हादसे में मृत एक युवक अंशुमान यादव शिकोहाबाद, शंभू नगर का निवासी था। वह नोएडा में रिलायंस कंपनी में काम करता था। रविवार रात को घर से अकेला ही निकला था। उसके साथ मरने वाले चार साथी कंपनी के ही लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है।

READ ALSO : Death of Manya Demerla : कैसे हुई मान्या डेमेरला की मौत, मामले में 7 लोग अरेस्ट

Related Articles