गुमला : गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र के जिलिंगा गांव में घर में घुसकर अपराधियों ने एक युवक की टांगी से काटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव जिलिंगा गांव निवासी 37 वर्षीय युवक विनय उरांव के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 4 से 5 की संख्या में हथियार बंद विनय के घर में घुसे और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने मंगलवार देर रात करीब 1 बजे वारदात को अंजाम दिया। बुधवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन में जुट गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया।
इसे लेकर SP शंभु कुमार सिंह ने कहा कि विनय उरांव की हत्या के आरोपियों के जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के चाचा ने जो आवेदन दिया है, उसके हर बिंदु पर पुलिस काम कर रही है। कुछ दिनों के अंदर ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझ जाएगी।