Home » जमशेदपुर के अपराधियों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र में की लूटपाट, एक लाख रुपये लूटकर फरार

जमशेदपुर के अपराधियों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र में की लूटपाट, एक लाख रुपये लूटकर फरार

by Rakesh Pandey
अपराधियों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र में की लूटपाट
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

बड़बिल : ओडिशा में क्योंझर जिला के जोड़ा थाना अंतर्गत देवझर ग्राम पंचायत के सियालिजोड़ा आनंद बाजार में शनिवार की शाम झारखंड पंजीकृत नंबर मोटरसाइकिल पर सवार जमशेदपुर के तीन लुटेरों ने स्थानीय एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में प्रवेश कर एक लाख रुपये और एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये लूट लिये।

अपराधियों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र में की लूटपाट

लूट को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में कुल्हो हुंडूला ग्राम में स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गयी मगर हवा में फायरिंग कर अपराधी फरार होने में सफल रहे। बाद में निजामसाही मार्ग से झारखंड की ओर भागने के प्रयास में युवकों ने मोटरसाइकिल के पहिए में बांस घुसा दिया जिससे तीनों मोटरसाइकिल से गिर गए। इसी बीच लुटेरों ने फायरिंग की।

लुटेरे की गोली से निजामसाही निवासी सोरेन पुरती नामक व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बासुदेबपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं, भागने के क्रम में एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने दबोचे गए लुटेरे को दम भर पीटा। इसके बाद जोड़ा थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दबोचा गया जमशेदपुर परसुडीह इलाके का साहिल गागराई है।

उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल व मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। घटना के बाद जोड़ा थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित साहिल गागराई को चंपुआ जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि लूटकांड को अंजाम देकर फरार अन्य दो साथियों का नाम मिल गया है। पुलिस ने उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

READ ALSO : Bihar: 74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार, एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़

Related Articles