Home » Bihar Crime News : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर : JDU नेता पप्पू सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर : JDU नेता पप्पू सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

by Rakesh Pandey
criminals-opened-fire-at-jdu-leader-pappu-singh-house-in-muzaffarpur-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार की देर रात को हुए गोलीकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी मोहल्ले में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह के आवास पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटना के समय पप्पू सिंह अपने एक रिश्तेदार के साथ घर लौटे थे।

JDU नेता पप्पू सिंह के घर पर फायरिंग : इलाके में फैली दहशत

घटना उस समय घटी जब जेडीयू नेता पप्पू सिंह अपने रिश्तेदार के साथ कार से घर लौटे। घर के गेस्ट रूम में प्रवेश करते ही बाइक पर सवार दो बदमाश उनके घर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं, जिनमें से कुछ गोली उनके घर की खिड़की, एक बुलेट बाइक और दरवाजे पर लगीं। गोलियों की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश

घटना की जानकारी मिलते ही मिठनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से करीब आधा दर्जन गोली के खोखे बरामद किए हैं। SHO राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि पास लगे CCTV कैमरे में दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर भागते हुए दिखे हैं। उनकी पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में गोलीबारी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पप्पू सिंह का बयान : ‘घटना से डरा हुआ है मेरा परिवार’

घटना के बाद पप्पू सिंह ने मीडिया को बताया, ‘हम अपने घर पर आए हुए थे, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना से मैं और मेरा परिवार डरा हुआ है। मैं समाजसेवा में सक्रिय रहता हूं और किसी व्यक्ति विशेष से कोई शिकायत नहीं है। पुलिस से मांग करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए’।

मुजफ्फरपुर फायरिंग मामला : पुलिस की सतर्कता बढ़ी

इस घटना के बाद मिठनपुरा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है और सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है।

Read Also- Gumla Road Accident : खरका चौक के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Related Articles