नई दिल्ली/CUET PG 2024: देशभर की सभी सेंट्रल व कई स्टेट यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभाग में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी- 2024 के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है। आवेदक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 24 जनवरी तक की समय-सीमा दी गई है।
जबकि शुल्क का भुगतान 25 जनवरी तक किया जा सकेगा। शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड में ही करना होगा। CUET PG 2024 पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुई थी जबकि इस बार 4 माह पहले हो रही है। पिछले साल देशभर में कुल 4,59,083 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 2,09,740 छात्र तथा 2,493,32 छात्राएं थीं, जबकि 11 ट्रांसजेंडर शामिल थे। पिछले साल कुल 142 विश्वविद्यालय सीयूईटी पीजी में शामिल थे, वहीं इस बार यह संख्या 200 के आसपास रहेगी।
CUET PG 2024 : परीक्षा पैटर्न में बदलाव
एनटीए ने CUET PG 2024 के परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए हैं। एनटीए ने सीयूईटी पीजी पेपर की संख्या घटाई है। पिछली बार अधिकतम 20 टेस्ट पेपर कोड चुनने की अनुमति थी। इस बार चार पेपर कोड ही चुन सकेंगे। यही नहीं प्रश्नों की संख्या में भी कमी की गई है। अब 100 की जगह छात्रो को 75 सवालों का ही जवाब देना होगा। एमटेक हायर साइंस एंड आचार्य पेपर (हिंदू अध्ययन, बौद्ध दर्शन और भारतीय ज्ञान प्रणाली को छोड़कर) और भाषा के पेपर को छोड़कर सीयूईटी पीजी के पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।
परीक्षा, नतीजे, काउंसलिंग की भी तारीख तय
11 मार्च से 28 मार्च के बीच परीक्षा हाेगी।
17 अप्रैल तक रिजल्ट घाेषित हाेगा।
1 से 21 मई तक काउंसलिंग हाे जाएगी।
1 जुलाई से नया सत्र शुरू हाे जाएगा।
READ ALSO : XAT 2024: जैट के लिए एडमिट कार्डजारी, 7 जनवरी को परीक्षा