Home » CUET-UG 2024 : सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन शुरू, 26 मार्च अंतिम तिथि

CUET-UG 2024 : सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन शुरू, 26 मार्च अंतिम तिथि

by The Photon News Desk
CUET-UG 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ ही झारखंड के विश्वविद्यालयाें में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी 2024 के आवेदन लिंक मंगलवार देर शाम जारी कर दिया गया।

छात्र-छात्राएं वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। 29 मार्च तक आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा। इसके बाद 30 अप्रैल को परीक्षा के लिए शहर की घोषणा होगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यार्थी एनटीए की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

CUET-UG 2024 : मई के दूसरे सप्ताह में जारी हाेगा एडमिट कार्ड

वहीं मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। जबकि सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई 2024 के बीच कराया जायेगा। वहीं सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट 30 जून को घोषित होगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी यूजी कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) व पेन और पेपर हाईब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष हुई समस्या काे देखते हुए एनटीए ने दाेनाें तरह से परीक्षा लेने का फैसला किया है।

CUET-UG 2024 आवेदन शुल्क:

सीयूईटी यूजी आवेदन शुल्क की बात करें ताे तीन सब्जेक्ट के लिए जेनरल का 1000 रुपये, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 900 रुपये व एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये देना होगा। जनरल के लिए प्रत्येक एक विषय अतिरिक्त लेने पर 400 रुपये देना होगा। विद्यार्थी अधिकतम छह विषयों का चयन कर सकते हैं।

READ ALSO : जनजातीय विद्यालयों में 40 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

Related Articles