Home » Jharkhand News : पलामू के क्रशर प्लांट में उतरा करंट, टैंकर चालक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

Jharkhand News : पलामू के क्रशर प्लांट में उतरा करंट, टैंकर चालक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

घटना के बाद से क्रशर प्लांट प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कर्मचारियों की सुरक्षा में लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

by Rakesh Pandey
Dead body
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धुसरूवा घासीखाप स्थित एमवीएस क्रशर प्लांट में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में टैंकर चालक राजेंद्र यादव (35) की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने शव को उठने नहीं दिया और मुआवजे की मांग करते रहे। घटना के बाद से शव 17 घंटे से मौके पर पड़ा रहा और परिजन 20 लाख रुपये मुआवजे व अन्य सहायता की मांग पर अड़े रहे।

डीजल डालते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र यादव, छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग गांव का निवासी था और क्रशर प्लांट में मिनी डीजल टैंकर चलाने का काम करता था। बुधवार शाम जब वह प्लांट के डीजी जेनरेटर में डीजल भर रहा था, उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही आसपास काम करे लोग दौड़ पड़े। स्थानीय कर्मी और परिजन उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को वापस प्लांट में ले आए और हंगामा शुरू कर दिया।

मुआवजा और अन्य मांगों पर अड़े परिजन

परिजनों ने आरोप लगाया कि राजेंद्र की मौत काम के दौरान हुई है, इसलिए क्रशर प्लांट संचालक जिम्मेदार हैं। उन्होंने कई मांगें रखी हैं-:

20 लाख रुपये का मुआवजा

मृतक की पत्नी को मासिक भरण-पोषण राशि

दाह संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक सहायता

प्लांट मालिक को मौके पर बुलाने की मांग

पुलिस मौके पर, लेकिन कोई समाधान नहीं

पीपरा थाना के एसआई नकुल शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस लगातार आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

प्लांट प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद से क्रशर प्लांट प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कर्मचारियों की सुरक्षा में लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Read Also- Jharkhand News : धनबाद में पंचायत सचिव पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप, BDO ने लगाई फटकार

Related Articles