Home » बिहार में साइबर अपराधियों की खैर नहीं, सिवान, दरभंगा और मुंगेर में खुला साइबर थाना

बिहार में साइबर अपराधियों की खैर नहीं, सिवान, दरभंगा और मुंगेर में खुला साइबर थाना

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: दरभंगा में वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने साइबर क्राइम से लोगों को बचाने के लिए साइबर थाने का फीता काटकर उद्घाटन किया. साइबर अपराध की घटना को देखते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की पहल पर दरभंगा के लहरिया सराय थाना परिसर में नवसृजित साइबर थाना का उद्घाटन किया गया. मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि पूरे जिले में साइबर थानों का संचालन शुरू हो रहा है. अब दरभंगा में भी साइबर थाना सुचारू रूप से कार्य करेगा. जिले में कहीं भी किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो लोग यहां मामला दर्ज करा सकते हैं. यहां पर अभी एसडीपीओ बेनीपुर थाना अध्यक्ष के रूप में चार्ज में काम करेंगे. उनके साथ टीम रहेंगी, जो अनुसंधान कार्य करेगी. उम्मीद है कि लोग इसका लाभ उठायेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में थाने में अभी एक डीएसपी व एक इंस्पेक्टर हैं जो अनुसंधान करेंगे. उनके सपोर्ट के लिए भी चार सब इंस्पेक्टर दिये गये हैं. जिले में किसी भी तरह के साइबर क्राइम को लेकर स्थानीय लोग इस थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. मामले का त्वरीत निबटारा होगा. मौके पर सिटी एसपी सागर कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार व पूरे जिले के थाना प्रभारी, डीएसपी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

सिवान : एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने साइबर थाने का किया उद्घाटन
सिवान. सिवान में साइबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की पहल पर सिवान के एससी एसटी थाना परिसर में नवसृजित साइबर थाने का उद्घाटन किया गया. इस नये थाने में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार को थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार को थाने का आईसी बनाया गया है. अब जिले में किसी भी तरह के साइबर क्राइम को लेकर स्थानीय लोग थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. विभिन्न ऐप के द्वारा की जा रही ठगी को लेकर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

मुंगेर थाने में साइबर थाने का शुभारंभ
मुंगेर. जिले के साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर है. अब ऐसे लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. मुंगेर के डीआईजी संजय कुमार ने मुंगेर मुख्यालय के पुराने पुलिस लाइन परिसर में मुंगेर साइबर थाने का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने उद्घाटन के बाद कहा कि मुंगेर जिले के किसी भी हिस्से में साइबर जालसाजी के शिकार नागरिकों को पुलिस स्टेशन में भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि मुंगेर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करने की सुविधा मिलेगी और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि साइबर थाना नहीं रहने से साइबर अपराध के शिकार नागरिकों को पुलिस स्टेशन में जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता था, पर अब ऐसा नहीं होगा. अब असानी से लोगों की शिकायत दर्ज करने के साथ ही त्वरीत कार्रवाई होगी.मौके पर मुंगेर पुलिस अधीक्षक जे जाला रेड्डी सहित जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. साइबर थाने में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि साइबर अपराध के शिकार नागरिक सीधे मुंगेर साइबर पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहां हर संभव उन्हें सहयोग दिया जायेगा. ऐसे अपराध पर पुलिस सख्ती से निबटेगी.

Related Articles