Home » Bihar Cyber Fraud : सिंगापुर में हुए बड़े साइबर फ्रॉड की रकम ट्रांसफर हुई बिहार के खातों में, CBI ने इन जिलों में शुरू किया बड़ा ऑपरेशन

Bihar Cyber Fraud : सिंगापुर में हुए बड़े साइबर फ्रॉड की रकम ट्रांसफर हुई बिहार के खातों में, CBI ने इन जिलों में शुरू किया बड़ा ऑपरेशन

by Rakesh Pandey
bihar Cyber Fraud Arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : देश और दुनिया में लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों के बीच अब सिंगापुर में हुए साइबर अपराध की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस ठगी में लूटी गई रकम भारत, खासकर बिहार के कुछ जिलों में ट्रांसफर की गई है। इस खुलासे के बाद अब CBI बिहार के नालंदा और नवादा जिलों में ऑपरेशन शुरू करने जा रही है।

सिंगापुर से बिहार तक पहुंचा फ्रॉड का पैसा

सूत्रों के अनुसार, सिंगापुर में रहने वाले कई लोगों को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया था। ठगी गई रकम को भारत में मौजूद उनके एजेंटों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराया है। इस रकम को बाद में पटना, नालंदा और नवादा के बैंक खातों के जरिए निकाला गया।

CBI का बड़ा ऑपरेशन

इस पूरे नेटवर्क का पता चलने के बाद CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) अब नालंदा और नवादा में विशेष ऑपरेशन चलाने की तैयारी में है। संभावना है कि जल्द ही बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा सकती है। इस कार्रवाई में साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

बिहार के ये जिले हैं संवेदनशील

CBI की जांच में सामने आया है कि बिहार के पांच जिले साइबर क्राइम के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं:

नालंदा

नवादा

शेखपुरा

जमुई

पटना

यहां के बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को निकालने और ट्रांसफर करने के लिए किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय ठगी का नेटवर्क

CBI के अधिकारियों का मानना है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। जांच एजेंसी इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि बिहार में बैठे कौन-कौन लोग इस फ्रॉड में शामिल थे और उनकी भूमिका क्या थी।

Read Also- Bihar News : बिहार के पंचायतों में संविदाकर्मियों की उपस्थिति पर सख्ती, बिना बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं मिलेगा वेतन

Related Articles