नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली पुलिस की साइबर थाने की टीम ने एक शख्स को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। जो पुणे में ऑटो-रिक्शा चालक का कम करता है। आरोपी यासीन शेख (49) ने एक 38 वर्षीय दिल्ली की महिला का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ साझा किया था। नंबर को पुणे रेलवे स्टेशन की शौचालयों की दीवारों पर लिख दिया था। यह सब उसने अपनी कथित प्रेमिका के ठुकराने के बाद बदला लेने के लिए किया था।
राजा बंठिया ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज की थी कि यासीन पिछले 2-3 साल से उसे परेशान कर रहा था। उसने पीड़िता का नंबर इंस्टाग्राम से लिया और उसे कॉल गर्ल सर्विस जैसी अपमानजनक टिप्पणियों के साथ सोशल मीडिया पर डाला। इससे पीड़िता को अज्ञात नंबरों से कॉल्स आए, जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। मामला दर्ज कर साइबर थाने की टीम ने जांच शुरू की।
कॉल डिटेल रिकॉर्ड और आईपी पते के विश्लेषण से यासीन का ठिकाना पुणे में मिला। सटीक स्थान का पता लगा कर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यासीन ने खुलासा किया कि वह अपनी कथित प्रेमिका से नाराज था, जो पीड़िता के पति के साथ काम करती थी। उसने ने उससे दोस्ती से इंकार किया तो उसने पीड़िता और उसके पति को निशाना बनाया। यासीन के पास से अपराध में उपयोग एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
न्यू अशोक नगर हत्याकांड : पत्नी से बदसलूकी का बदला लेने के लिए की थी हत्या
सनसनीखेज मामला सुलझा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली : न्यू अशोक नगर पुलिस ने 12 जुलाई को हुई मंजीत नमक शख्स की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी जगमोहन उर्फ सोनू (26) को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। यह हत्या पत्नी से बदसलूकी का बदला लेने के लिए की गई थी।
पूर्वी जिला के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि 13 जुलाई को न्यू अशोक नगर थाने को पीसीआर कॉल मिली कि एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है। सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शी अरमान (18) ने बताया कि 12 जुलाई को रात 9 बजे, मंजीत अपने दोस्तों कृष्णा और वासु हल्दर के साथ ईडी-9, न्यू अशोक नगर में था। जगमोहन और सचिन ने मंजीत से बातचीत की, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। कुछ देर बाद जगमोहन अपनी पत्नी नंदिनी और दोस्तों के साथ लौटा।
झगड़े के दौरान मंजीत और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर नंदिनी के साथ बदसलूकी की। गुस्से में जगमोहन ने मंजीत के सीने में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने आरोपी को न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि एक महीने पहले मंजीत के रिश्तेदार मनोज ने उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद दुश्मनी बढ़ गई थी। मामले की आगे जांच जारी है।