- रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों को दी हरी झंडी, दुर्गा पूजा और छठ में मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
Koderma (Jharkhand) : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे की नौ जोड़ी ट्रेनों के रूट का विस्तार करने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में यात्रियों को सफर करने में काफी आसानी होगी।
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद ने बताया कि इसी क्रम में ट्रेन संख्या 13234/13233 दानापुर–राजगीर–दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार कोडरमा तक किया गया है।
जानें नया टाइम टेबल
नए रूट के अनुसार, 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस अब दानापुर से सुबह 6:50 बजे खुलकर राजगीर के बाद नटेसर, तिलैया, पहाड़पुर, गुरपा और गझंडी स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1:55 बजे कोडरमा पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में, 13233 कोडरमा-राजगीर एक्सप्रेस कोडरमा से दोपहर 2:40 बजे रवाना होगी और राजगीर होते हुए निर्धारित समय पर रात 9:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
माना जा रहा है कि ट्रेन को विस्तार मिलने से कोडरमा और आसपास के लोगों को पटना और राजगीर जैसे महत्वपूर्ण शहरों तक सीधे ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा। यह फैसला इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे उनकी यात्रा पहले से कहीं ज्यादा सुगम और आरामदायक हो जाएगी।

