एंटरटेनमेंट डेस्क : Dawood Ibrahim Movies- अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की कथित मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है। हालांकि, ये खबर सच है या महज अफवाह, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। दाऊद इब्राहिम भारत का एक कुख्यात अपराधी है, जिसे अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में जाना जाता है। वह मुंबई के अंडरवर्ल्ड में अपना दबदबा बनाने के लिए जाना जाता है। (Dawood Ibrahim Movies) दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर कई बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों में दाऊद इब्राहिम के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है।
ब्लैक फ्राइडे
साल 2004 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों की साजिश पर आधारित थी। इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim Movies) का किरदार विजय मौर्य ने निभाया था। उनका लुक और गेटअप डॉन से काफी मिलता था। अनुराग ने स्क्रीन पर दाऊद के किरदार को बेहद खूबसूरती से पेश किया था।
डी डे
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘डी डे’ (Dawood Ibrahim Movies)में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल सेठ उर्फ गोल्डमैन का किरदार निभाया था, जो दाऊद से प्रेरित था। इस फिल्म में मुंबई बम धमाकों की खतरनाक झलक देखने को मिली थी। कहानी डॉन को पाकिस्तान से भारत लाने के मिशन पर आधारित थी।
हसीना पार्कर
गैंगेस्टर दाउद इब्राहिम पर कई फिल्में बनाई गई हैं, मगर इसके साथ ही एक फिल्म उनकी बहन हसीना पार्कर के इर्द-गिर्द रखकर भी बनाई गई है। हसीना पार्कर साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म है, जिसका निर्देशन अपूर्वा लखिआ ने किया है। फिल्म में दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों को दिखाया गया है।
Dawood Ibrahim Movies: बंबई मेरी जान
बंबई मेरी जान का निर्देशन शुजात सौदागर ने किया है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक डोंगरी का साधारण-सा लड़का मुंबई पर राज करने की चाहत में अपराध की दुनिया का बादशाह बन जाता है। सीरीज की कहानी है दारा कादरी की, जो एक ईमानदार पुलिस वाले इस्माइल कादरी का बेटा है। जो बंबई के माफिया हाजी मकबूल और अजीम पठान के खिलाफ होकर बंबई में अपना वर्चस्व खड़ा करने की चाहत रखता है।
शूटआउट एट लोखंडवाला (2007)
इस फिल्म में 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद हुए शूटआउट की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में दाऊद इब्राहिम का किरदार छोटा शकील के रूप में विवेक ओबेराय ने निभाया है। शूटआउट एट लोखंडवाला का निर्देशन अपूर्वा लखिआ ने किया है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय के अलावा संजय दत्त समेत कई कलाकार नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
डॉन (2006)
इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम के जीवन से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में डॉन का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है।
‘कंपनी’
Dawood Ibrahim Movies: 2002 में अजय देवगन की फिल्म ‘कंपनी’ भी दाऊद की जिंदगी पर बनी फिल्मों में एक है। इस फिल्म का निर्माण राम गोपाल वर्मा ने किया था।
‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’
साल 2010 में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’आई थी। मिलन लूथारिया द्वारा निर्देशित और एकता कपूर द्वारा फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ का निर्माण किया गया था। इसके बाद ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ फिल्म भी दाऊद पर बनी फिल्मों में एक है। यह फिल्म भी साल 2013 में बनी थी। इसमें अक्षय कुमार ने दाऊद का किरदार निभाया था।
दाऊद इब्राहिम पर बनीं फिल्मों को लेकर रही है हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी
दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर बनी फिल्मों को लेकर हमेशा विवाद रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि इन फिल्मों (Dawood Ibrahim Movies) से दाऊद इब्राहिम को नायक बनाने की कोशिश की गई है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि ये फिल्में दाऊद इब्राहिम के अपराधी जीवन को उजागर करती हैं।
READ ALSO: अफवाह या हकीकत : दाऊद इब्राहिम की मौत खबरें वायरल, जानिए क्या है सच्चाई