Home » RANCHI  NEWS: दरबार में उपायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले-जनता का हित मेरी प्राथमिकता

RANCHI  NEWS: दरबार में उपायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले-जनता का हित मेरी प्राथमिकता

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार में जन समस्याएं सुनीं, भूमि, पेंशन, भ्रष्टाचार और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों पर दिए त्वरित निर्देश।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनता दरबार में आई अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, पेंशन, सड़क निर्माण, जलजमाव, मुआवजा भुगतान और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी थीं। उपायुक्त ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों को प्राथमिकता देते हुए प्रखंडवार बारी-बारी से हर शिकायत को सुना और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

आरोप साबित तो होगी कार्रवाई

दरबार में सोनाहातू निवासी आशुतोष महतो ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद उनका खाता ऑन होल्ड है। इस पर उपायुक्त ने एलडीएम से बात कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा। वहीं कुछ आवेदकों ने राजस्व विभाग से जुड़े मामलों में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की। इस पर उन्होंने दो टूक कहा कि यदि आरोप प्रमाणित होते हैं तो दोषी पदाधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

राजस्व व दाखिल-खारिज जुड़े मामले

सुनवाई के दौरान कई मामलों में दाखिल-खारिज, पंजी-2 सुधार, मुआवजा जैसी समस्याएं सामने आईं। उपायुक्त ने दस्तावेजों का अवलोकन कर अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया।  मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित कई महिलाओं की शिकायतों पर उपायुक्त ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को तत्काल जांच व समाधान के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार आम जनता की आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद को समय पर न्याय मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: RANCHI NEWS: व्हिस्ल ब्लोअर अधिकारी के आरोपों पर लीपा-पोती कर रही हेमंत सरकार, बीजेपी प्रवक्ता ने कर दी ये मांग

Related Articles

Leave a Comment