Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में अवैध खनन के खिलाफ चले अभियान में हुई 24 छापेमारी, 12 वाहन किए गए जब्त

Jamshedpur News: जमशेदपुर में अवैध खनन के खिलाफ चले अभियान में हुई 24 छापेमारी, 12 वाहन किए गए जब्त

30 जुलाई से 12 अगस्त तक चले अभियान में जब्त किया गया कुल 317.6 टन खनिज

by Vivek Sharma
अवैध खनन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर डीसी ऑफिस सभागार में बुधवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी से बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने, वन क्षेत्रों में अवैध उत्खनन, परिवहन, बिना पंजीकरण संख्या वाले वाहनों की धरपकड़, ओवरलोडेड वाहनों की जांच तथा दोषी वाहन मालिकों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं न्यायालय के आदेश के आलोक में की गई कार्रवाई तथा पर्यावरण मुआवजा वसूली की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

वाहन जब्ती के बाद एफआईआर

बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, दिनांक 30 जुलाई से 12 अगस्त तक जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 24 निरीक्षण किए गए, जिसमें 317.6 टन खनिज (275.6 टन बालू एवं 42 टन पत्थर) जब्त किया गया। कुल 12 वाहन जब्त किए गए एवं 8 प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कार्रवाई के दौरान कुल 7 लाख 08 हजार रुपये की वसूली की गई।

उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सघन अभियान को लगातार जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दोषी व्यक्तियों, संचालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों खनन, पुलिस, वन, परिवहन आदि को आपसी तालमेल और सूचना आदान-प्रदान के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए। ताकि खनिज संपदा की सुरक्षा की जा सके।

उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर, डीएमओ सतीश नायक समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे वहीं अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment