चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम डीसी आफिस में जिला उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में एकीकृत बाल संरक्षण योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बाल कल्याण, बाल सुधार गृह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी आदि पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर योजना की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की और अधिक बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
100 परिवारों को फोस्टर केयर के लिए चिन्हित करने और बच्चों की नियमित निगरानी करने को कहा। बैठक में एसओएस चिल्ड्रेन विलेज स्थापना पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुशेन्द्र सोनकेशरी, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी और गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बाल संरक्षण योजना की प्रगति
जिले में कुल 454 बच्चों को स्पॉन्सरशिप, 17 बच्चों को फोस्टर केयर और 18 प्लस बच्चों के लिए आफ्टर केयर के तहत 5 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा गरीब तबके के बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। उपायुक्त ने कहा कि निगरानी का मुख्य मकसद संबंधित बच्चों और पालक परिवारों को प्रोत्साहित करना है।
इससे ज्यादा से ज्यादा परिवार पालन-पोषण देखभाल के लिए आगे आएं। बैठक में ग्रुप फोस्टर केयर मॉडल विकसित करने के लिए एसओएस चिल्ड्रेन विलेज़ स्थापना की चर्चा की गई और आवश्यक कार्रवाई प्रक्रिया करने के लिए अगले बैठक में एसओएस संचालक को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

