गोरखपुर/ IIRF Ranking : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक और कड़ी जुड़ गई है। आईआईआरएफ़ रैंकिंग में DDU के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग को देश के 100 सर्वश्रेष्ठ जनसंचार संस्थानों में से 66वां स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और जनसंचार पाठ्यक्रम हिंदी विभाग के अंतर्गत संचालित है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और जनसंचार के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चल रहे हैं।
कुलपति ने जताया हर्ष, विभाग को दी बधाई
पत्रकारिता और जनसंचार विभाग और विश्वविद्यालय की इस गौरवशाली उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने हर्ष व्यक्त करते हुए विभाग को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिन्दी विभाग द्वारा संचालित जर्नलिज्म पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय का महत्वाकांक्षी पाठ्यक्रम है, जो उद्यमिता, नवाचार एवं कौशल विकास की भूमिका के कारण छात्रों के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
क्या है IIRF, क्या है इसका काम
IIRF : राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) ने भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन और वर्गीकरण करने के लिए एक व्यापक रेटिंग प्रणाली के रूप में भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क बनाया है, जिसे आईआईआरएफ भी कहा जाता है। छात्रों और हितधारकों को उनकी आवश्यकताओं को सर्वोत्तम रूप से पूरा करने वाले संस्थान को चुनने में मदद करने के लिए, यह कई मानदंडों के आधार पर संस्थानों की वस्तुनिष्ठ रेटिंग देने का प्रयास करता है।
DDU में 1996 में शुरू हुई थी पत्रकारिता की पढ़ाई
हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. दीपक प्रकाश त्यागी ने बताया कि हिंदी विभाग के अंतर्गत पत्रकारिता की पढाई 1996 में एक वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम से शुरू हुई थी और अब इस विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित है। प्रो. त्यागी ने बताया कि इस विभाग के अनेक छात्र-छात्राएं विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत है।
‘नैक रैंकिंग में श्रेष्ठ होने की पुष्टि’
पत्रकारिता पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो. राजेश कुमार मल्ल ने इसे एक गौरवशाली उपलब्धि बताया और कहा कि विभाग की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को नैक रैंकिंग में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय होने की पुष्टि करता है। विभाग की इस उपलब्धि पर सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
READ ALSO : राइट टू एजुकेशन : रांची के निजी स्कूलों में नामांकन के लिए 22 फरवरी तक करें आवेदन