गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पहले चरण में आवंटन पाने वाले 85% से अधिक अभ्यर्थियों ने समय पर शुल्क जमा कर अपनी सीट पक्की कर ली है।
DDU : द्वितीय चरण में 8 अगस्त तक करें चॉइस लॉक
जिन विषयों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई थीं और अभ्यर्थियों ने पहले चरण में चॉइस लॉक नहीं किया था, वे अब 8 अगस्त तक दूसरा मौका पा रहे हैं। प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर सभी विवरण और आवश्यक सूचना उपलब्ध है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अधिकतम विकल्प भरें ताकि उन्हें बेहतर सीट मिलने की संभावना बढ़ सके।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीट नहीं मिल पाई थी, वे अब द्वितीय चरण में भाग लेकर चॉइस लॉक करें। कम विकल्प भरने से सीट आवंटन की संभावना कम हो जाती है।
बीए में प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू
आज से बीए कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 8 अगस्त तक चलेगी। बड़ी संख्या में छात्रों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया। अन्य कोर्सेज के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन 2 अगस्त से शुरू हुआ था, और उसका समापन कल होगा।
DDU : सीधे प्रवेश वाले कोर्स के लिए भी पोर्टल फिर से खुला
प्रो. सिन्हा ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे दाखिला हुआ है, उन कोर्स में भी रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पोर्टल फिर से खोल दिया गया है।
DDU की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि पहले चरण में 85% छात्रों द्वारा सीट सुरक्षित किया जाना इस बात का संकेत है कि छात्र इस विश्वविद्यालय से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। सुव्यवस्थित प्रवेश प्रक्रिया के चलते समय पर सभी चरण पूरे किए जा रहे हैं।
Read Also: Gorakhpur News : गोरखपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा, राप्ती और सरयू नदियों में लगातार बढ़ रहा जलस्तर