गुमला : चैनपुर मुख्यालय के आनंदपुर हुकड़ा बस्ती की रहने वाली 24 वर्षीय अन्नू टोप्पो का शव गुरुवार को पुलिस ने रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी के एक बंद कमरे से बरामद किया है। बंद कमरे से अनु टोप्पो के साथ एक अन्य युवक का शव भी बरामद किया गया है जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार अन्नू टोप्पो रंजन सोरेन के किराए के मकान में रहती थी।
एक युवती और युवक का शव बरामद
बुधवार की शाम युवक घर पर मिलने के लिए आया हुआ था। गुरुवार को सुबह 10:00 तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि दोनों का शव फर्श पर पड़ा है। मकान के जिस कमरे में शव मिला वो अंदर से बंद था। संभावना जताई जा रही है कि युवक और युवती प्रेमी-प्रेमिका थे। दोनों के बीच बुधवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। जिसके बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया। इधर मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जानकारी में जुट गई है। अन्नू के पिता चैनपुर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते है। पड़ोसियों के अनुसार अन्नू रांची में रहकर पार्ट टाइम जाब करती थी।
READ ALSO : अवैध खनन के लिए जमा किए गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार