Home » Ranchi News : रांची में नदी से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

Ranchi News : रांची में नदी से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

by Yugal Kishor
body young man found closed mine Palamu Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। तपोवन मंदिर के समीप बहने वाली नदी से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

लगातार बारिश के कारण बहकर आने की आशंका

पुलिस का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था, जिसके चलते यह शव बहकर यहां तक आ गया होगा और मंदिर के पास बने पुल के नीचे फंस गया। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

शिनाख्त नहीं हो पाई, जांच जारी

चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक कौन था, उसकी मौत कैसे हुई और क्या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस आसपास के इलाकों में भी गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

Read Also: हजारीबाग में असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली की प्रतिमा तोड़ी, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles