Home » कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा की मौत, सोनारी संगम विहार में छत से कूदा, 20 मामले थे दर्ज

कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा की मौत, सोनारी संगम विहार में छत से कूदा, 20 मामले थे दर्ज

by Rakesh Pandey
Death of Notorious Criminal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Death of Notorious Criminal : सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी संगम विहार में कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा छत से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देर रात कार्तिक मुंडा के वहां होने की खबर पर आदित्यपुर पुलिस ने संगम विहार में दबिश दी, तभी बचने के उद्देश्य से पहले वह छत से दूसरे तल्ले और फिर नीचे कूद गया। इस दौरान पुलिस ने उसे टीएमएच पहुंचाय, जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि उसके प्रतिद्वंद्वी गैंग उसे ठिकाने लगाने पहुंचा था। इसमें क्या सच्चाई है पुलिस के बताने पर ही खुलासा होगा। बहरहाल, कार्तिक के परिजनों ने भी दावा किया है कि उसे पुलिस पकड़कर सीढ़ी से ले जा रही थी, तब वह पैरों से चलते देखा गया, लेकिन अस्पताल में पहुंचने पर उसकी मौत की सूचना मिली। परिजन अस्पताल में जुटे हुए हैं और हंगामा कर रहे हैं। सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि क्या मामला है इसका पता लगाया जा रहा है।

Death of Notorious Criminal :  विक्की नंदी से चल रही थी अदावत

कोल्हान के कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा और सागर लोहार नदी के दो किनारे होते हुए भी इसलिए हाथ मिला चुके थे, ताकि विक्की नंदी की हत्या कर सके। इसी बीच स्क्रैप माफिया और लाईजनर पूर्व अपराधी विक्की नंदी ने कदमा के भोलू लोहार की हत्या करा दी। उसने सागर लोहार और कार्तिक मुंडा को चुनौती दी थी कि वह किसी भी परिस्थिति में उन लोगों के आगे झुकने वाला नहीं है। विक्की का कहना है कि अपराध की दुनिया से हट वह एक स्क्रैप कारोबारी बन गया था, लेकिन सागर लोहार और कार्तिक मुंडा पीछे पड़े हुए थे।

Death of Notorious Criminal :  परमजीत गैंग से जुड़ा था कार्तिक मुंडा

अपराधी कार्तिक पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गैंगवार में कई बार कार्तिक मुंडा की हत्या होने से रह गई थी। पिछले साल पुलिस ने उसके सीतारामडेरा घर में इश्तेहार भी चस्पा किया था। सिदगोड़ा थाना में 2017 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। बम से हमला करने में कार्तिक को महारत थी। अधिकतर घटना उसने बम फेंक कर की। उसकी पुलिस के पास हालिया तस्वीर भी नहीं थी। बहरहाल, सिटी एसपी मुकेश लुणायत के सरायकेला-खरसावां जिले में एसपी के पद पर योगदान देने के बाद यह माना जा रहा है कि अब अपराधियों के बुरे दिन आने वाले हैं।

Read Also-आनलाइन सट्टा व जुआ का गेम खेलाने वाले छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के 6 व्यक्ति मझगांव से गिरफ्तार

Related Articles