नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम इस बार एक नई और दिलचस्प स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। इस साल के आठवें संस्करण में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी।
प्रसिद्ध हस्तियों का भागीदारी
10 फरवरी को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में कुल आठ कड़ियां होंगी, जिनमें छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान उन्हें परीक्षा के तनाव को कम करने के उपाय बताए जाएंगे। विशेषज्ञों की टीम छात्रों को ‘एग्जाम वरियर’ से ‘एग्जाम वॉरियर’ बनने के लिए प्रेरित करेगी। इस कार्यक्रम में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, प्रसिद्ध पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सेलिब्रिटी फिटनेस कोच सोनाली सभरवाल, अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी समेत कई प्रमुख हस्तियां भी हिस्सा लेंगी।
‘परीक्षा पे चर्चा’ : छात्रों के तनाव को दूर करने का मंच
‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों से बातचीत करते हैं और उनके परीक्षा से जुड़ी चिंताओं और तनाव पर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय भी बताते हैं। पहला संस्करण फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था, और तब से यह कार्यक्रम हर साल आयोजित होता रहा है।
इस बार क्या है खास?
तारीख : 10 फरवरी 2025
प्रमुख भागीदार : दीपिका पादुकोण, एमसी मैरी कॉम, सद्गुरु, विक्रांत मैसी और अन्य
विशेष कड़ियां : छात्रों को तनाव कम करने के उपाय बताए जाएंगे
मुख्य उद्देश्य : परीक्षा के तनाव को दूर करना और छात्रों को आत्मविश्वास से भरना
इस बार के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल होने वाली हस्तियां विद्यार्थियों को एक सकारात्मक दृष्टिकोण देने के साथ ही उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर देंगी।