नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ 5 फरवरी को मतदान होंगे। इस चुनावी माहौल में, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए दिल्लीवासियों से चंदा मांगा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान करते हुए ‘युवा उड़ान योजना’ पेश की है, जो खासतौर पर दिल्ली के बेरोजगार युवाओं के लिए है।
कांग्रेस की ‘युवा उड़ान योजना’ और युवाओं के लिए 8500 रुपये
कांग्रेस पार्टी ने इस योजना के तहत दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, इन युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप भी दी जाएगी। इस योजना के बारे में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार की जिम्मेदारी को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।
पायलट ने कहा, “आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है, जो युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। दिल्ली में युवाओं के भविष्य को लेकर न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने कोई ध्यान दिया है। कांग्रेस ने हमेशा दिल्ली के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। हम जो भी वादा करते हैं, उसे जिम्मेदारी से पूरा करते हैं। 5 फरवरी को दिल्ली के लोग मतदान करेंगे और इतिहास को याद रखेंगे कि किसने क्या किया और क्या कहा।”
चुनावी वादों और आगामी चुनाव की तैयारियाँ
कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली की जनता उनके वादों को समझती है और उन्हें पूरा करने का भरोसा देती है। इस योजना के माध्यम से कांग्रेस ने दिल्ली के युवाओं को एक सकारात्मक दिशा देने का वादा किया है।