Home » Delhi Assembly Election: केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त, बीमा, स्कॉलरशिप सहित जानें क्या-क्या है बीजेपी के संकल्प पत्र में

Delhi Assembly Election: केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त, बीमा, स्कॉलरशिप सहित जानें क्या-क्या है बीजेपी के संकल्प पत्र में

भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली को जीरो टॉलरेंस राज्य बनाने का वादा करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि हम सत्ता में आए तो एसआईटी का गठन किया जाएगा।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को संकल्प पत्र-2 जारी किया है। संकल्प पत्र जारी करते हुए अनुराग ठाकुर ने वादा किया कि स्वास्थय औऱ यातायात से संबंधित समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार रहेगी कहते हुए ठाकुर ने कहा कि हम उनकी तरह बहाने नहीं करेंगे।

सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश न किए जाने पर उठाए सवाल
दिल्ली को बेहतर बनाने का वादा करते हुए बीजेपी सांसद ने आप पर सीधे वार पर करते हुए कहा कि उन्होंने कोविड काल में शराब व्यापारियों को लाभ पहुंचाया और अपने घर का निर्माण कर शीश महल घोटाला करने का भी आरोप लगाया और साथ ठाकुर ने सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश न किए जाने को लेकर भी सवाल उठाए।

बीजेपी ने साइंस और स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया
भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली को जीरो टॉलरेंस राज्य बनाने का वादा करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि हम सत्ता में आए तो एसआईटी का गठन किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जो दिल्ली कभी घाटे में नहीं रहा, वो अब राजस्व घाटे में होगा और ऐसा अरविंद केजरीवाल औऱ आतिशी के कारण होगा। केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनवाते हुए ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में आईटीआई से मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज तक, केंद्र सरकार की देन है और कहा कि हमने साइंस और स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा दिया है।

केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त
ठाकुर ने यह भी कहा कि दुनिया में हमारे जैसा देश कहीं नहीं था और अब तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है। संकल्प पत्र में बीजेपी ने दिल्ली में केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त देने का भी वादा किया और कहा कि हमने यूपीएससी और राज्य पीएससी के लिए भी अलग-अलग राज्यों में योजनाएं चलाई है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु दिए जाएंगे एकमुश्त 15 हजार रुपये
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम दिल्ली के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये और दो अटेंप्ट तक परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत और शुल्क की प्रतिपूर्ति भी हमारी सरकार की ओर से की जाएगी। उन्होंने अनुसूचित जाति का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल में इस सरकार ने केवल 5 एससी छात्रों को स्कॉलरशिप दिया है।

किया जाएगा ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन
उन्होंने ऑटो वालों के लिए कोई कल्याणकारी योजना लागू नहीं करने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाया और ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन करने, 10 लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक एक्सीडेंटल कवर देने का वादा किया और ऑटो ड्राइवर के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की।

घरों में काम करने वालों के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड
इसके साथ ही बीजेपी ने घरों में काम करने वालों को पहचान देने, कल्याण बोर्ड बनाने, 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा देने का भी वादा किया है। आप की विफलता को चिह्नित करते हुए अनुराग ठाकुर ने 6 माह की पेड मैटरनिटी लीव का भी वादा किया। अनुराग ठाकुर ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली में करीब 1 लाख 90 हजार दुकानदारों को इसका लाभ मिला। आगे उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आती है, तो 4 लाख दुकानदारों को इसका लाभ मिल जाएगा।

Related Articles