Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज ज्यादातर नेता अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके पीछे की वजह का आज के दिन का मंगल मुहूर्त बताया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, देवेंद्र यादव समेत आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता दल और कांग्रेस के कई शीर्ष नेता आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
पहले पूजा, फिर नामांकन करेंगे केजरीवाल
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज विजय मुहूर्त है। यही कारण है कि सभी शीर्ष नेताओं में आज ही के दिन नामांकन दाखिल करने की होड़ सी लगी है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह पहले वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे, इसके बाद केजरीवाल अपनी महिला समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट के लिए आज ही नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही आप के गोपाल राय बाबरपुर से और सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से अपनी-अपनी सीट के लिए नॉमिनेशन फाइल करेंगे।
बीजेपी के 33 और कांग्रेस के दर्जन भर प्रत्याशी करेंगे नामांकन
इसके साथ ही आज के विजय मुहूर्त में बीजेपी के भी 33 प्रत्याशी नॉमिनेशन फाइल करेंगे। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से, रमेश बिधूड़ी कालकाजी से और विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से नामांकन पत्र भरेंगे। आज कांग्रेस के भी दर्जन भर उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे, जिसमें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से नामांकन करेंगे। इतनी संख्या में नेताओं के एक ही दिन नामांकन दाखिल करने से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आम जनता को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।
नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी
गौरतलब है कि नेता नामांकन भरने के लिए गाड़ियों का काफिला लेकर निकलेंगे, ऐसे में ट्रैफिक जाम की समस्या होने के पूरे आसार हैं। बता दें कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख 17 जनवरी तय की गई है। दिल्ली में मतदान 5 फरवरी और परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को होनी है। तीनों पार्टियां अपना दमखम लगा रही हैं।