Home » दिल्ली में हुए बम धमाके का हो सकता है खालिस्तानी लिंक, बहु-एजेंसियां जांच में जुटीं

दिल्ली में हुए बम धमाके का हो सकता है खालिस्तानी लिंक, बहु-एजेंसियां जांच में जुटीं

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हुए विस्फोट को दिल्ली पुलिस खालिस्तानी लिंक से जोड़कर जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ऐसा, एक धमकी भरे सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कर रही है। दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुए जोरदार विस्फोट के बाद से दिल्ली पुलिस इसके सभी संभावित कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

विस्फोट के कारणों को जानने और अपराधियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा एक बहु-एजेंसी जांच शुरु की गई, जिसमें एनआईए, स्पेशल सेल और अन्य टीमें भी शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इस विस्फोट में खलिस्तानी लिंक की भी जांच कर रही है। बता दें कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

इस संभावित IED विस्फोट में रोहिणी में स्कूल की एक दीवार दरक गई औऱ आसपास की दुकानों एवं खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। विस्फोट से एक शॉकवेव इफेक्ट जेनेरेट हुआ, जिससे आस-पास खड़ी गाड़ियों के विंडो ग्लास भी चकनाचूर हो गए। विशेषज्ञों के असार, हवा के दबाव से शॉकवेव बनता है और इसकी आवाज सुपरसोनिक स्पीड के साथ फैल जाती है। खबर है कि अपराधी ऐसा पुलिस को एक मैसेज देने के लिए कर रहे हैं।

खालिस्तानियों का प्रतिशोध
खबरों की मानें तो दिल्ली पुलिस को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जानकारी मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि यह विस्फोट कथित रूप से भारतीय एजेंटों ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों को निशाना बनाए जाने के प्रतिशोध स्वरूप की गई है। सुबह हुए विस्फोट के बाद रविवार की शाम को जस्टिस लीग इंडिया के एक टेलीग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया, जिसके नीचे खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया था और साथ ही विस्फोट की एक 30 सेकेंड की वीडियो क्लिप भी ऐड की गई थी, जिसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया था।

धमाका कब हुआ
स्थानीय लोगों ने बताया कि बम रविवार की सुबह 7.35 -7.40 बजे के बीच ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद पूरे इलाके में धुंआ-धुंआ छा गया और इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस आईईडी बम को रिमोट और घातक छर्रों के टाइमर से नियंत्रित किया गया था, जिसे शनिवार की देर रात को ही प्लांट किया गया था। विस्फोट की जांच जारी है। सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Related Articles