Home » Delhi Car Accident fire : हादसे के बाद कार में लगी आग, फंसे चालक की जलने से मौत

Delhi Car Accident fire : हादसे के बाद कार में लगी आग, फंसे चालक की जलने से मौत

Car Accident fire : झंडा चौक के पास हुए हादसे में एक घायल, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच 

by Anurag Ranjan
Burnt car after accident in Delhi where trapped driver died in fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : आउटर नॉर्थ दिल्ली के उर्ल्ड एक्सटेंशन रोड-II, झंडा चौक के पास हुए एक हादसे के बाद कार में लगी आग (Car Accident fire) में चालक पानीपत निवासी विपेंद्र (40) की जलने से मौत हो गई है। वहीं कार में साथ बैठा सवार इशराना, पानीपत निवासी जगबीर (40) किसी प्रकार समय रहते कार से निकलने में कामयाब रहा, वैसे इस दौरान वह भी लगी आग में झुलसने से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा शनिवार रात करीब 2 बजे  हुआ।  

डीसीपी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष सूचना मिली कि झंडा चौक के पास एक कार में दुर्घटना और आग लगने की घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां एक सफेद रंग की एर्टिगा टैक्सी में आग लगी हुई थी। ड्राइवर की सीट पर एक व्यक्ति जलकर मृत पाया गया, जबकि उसके बगल में बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी, इस दौरान चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद कार सड़क से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके साथ ही कार में आग लग गई (Car Accident fire), जो तेजी से फैलते हुए पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के कारण चालक की ओर से कार का दरवाजा जाम हो गया, जिसके कारण चालक फंस गया और समय रहते कार से निकल नहीं पाया।  

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, फोटोग्राफी और साक्ष्य संग्रह किया गया। मृतक के शव को बीजेआरएम अस्पताल में भेजा गया, जबकि घायल को नरेला के एसआरएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।पुलिस ने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Car Accident fire : हाल ही में दिल्ली में घटित ऐसी प्रमुख घटनाएं और कारण

तिथिस्थानघटनासंक्षिप्त कारण
8 अप्रैल 2025बिजवासन फ्लाईओवर, द्वारका एक्सप्रेसवे42 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गाड़ी में आग, चालक जिंदा जल गयाकार में अचानक आग लगने से चालक कार से बाहर नहीं निकल पाया
4 दिसंबर 2024द्वारका एक्सप्रेसवे, यशभूमि फ्लाईओवरदो वाहनों की टक्कर, दोनों आग में घिरीं, एक घायल की मौतपेट्रोल टैंक फटने से भीषण आग फैल गई
19 जनवरी 2025गाजीपुर रोड, ईस्ट दिल्लीविवाह पत्र बांटने जा रहा युवक कार में आग लगने से मराड्राइवर समय पर बाहर नहीं निकल पाया, बिजली की चिंगारी की आशंका जताई गई


Read Also: UP Drone crackdown : यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट और NSA, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

Related Articles

Leave a Comment