Home » केजरीवाल की जमानत पर आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला

केजरीवाल की जमानत पर आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला

by Rakesh Pandey
Kejriwal Bail
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। वहीं उनकी जल्द रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 जून तक सुनवाई टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले को सुनते हैं, हाई कोर्ट का ऑर्डर आए तो रिकॉर्ड पर लिया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा रिहाई पर अंतरिम रोक लगाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल की अर्जी में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने स्थापित कानूनी प्रक्रिया और परंपरा की अनदेखी करते हुए जमानत आदेश पर रोक लगाई है। इस बारे में न्याय और देश में स्थापित जमानत के बुनियादी सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया गया है।

वहीं राजनीतिक हवाले से भी याचिका में कहा गया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी का आलोचक होने की वजह से उन्हें ईडी की नाराजगी और भेदभावपूर्ण प्रक्रिया का शिकार होना पड़ा है।

Delhi CM Arvind Kejriwal:ईडी की अर्जी पर हाईकोर्ट ने लगाई थी जमानत पर रोक

इधर, सीएम केजरीवाल की जमानत के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज ईडी और केजरीवाल के वकील लिखित दलील जमा करेंगे। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिलहाल केजरीवाल की रिहाई पर निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाई हुई है।

Delhi CM Arvind Kejriwal:राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी थी जमानत

 

वहीं बता दें, कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को जमानत दे दी थी। विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदु ने अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने का ईडी के आग्रह को भी खारिज कर दिया था। इसके साथ ही ईडी 48 घंटे की रोक के दौरान ऊपरी अदालत जा सकती थी।

विशेष न्यायाधीश ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल को रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने इसके साथ ही आप नेता पर कई शर्तें भी लगायीं, जिनमें यह भी शामिल था कि वह जांच को बाधित करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।

Delhi CM Arvind Kejriwal:हाईकोर्ट ने आदेश पर लगाया था स्टे

 

बता दें कि इसके बाद शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसी दौरान चली सुनवाई में स्थानीय कोर्ट के आदेश पर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया और अरविंद केजरीवाल के जमानत पर खतरा मंडराने लगा। वहीं ऐसे में अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने मांग की थी कि केजरीवाल की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई की जाए।

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह मंगलवार की सुबह 10 बजे राउज एवेन्यू में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। बता दें कि आज ही दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर लगी रोक को लेकर फैसला आने वाला है।

Related Articles