Home » केजरीवाल को अब सीबीआई ने लिया रिमांड पर, चल रही पूछताछ

केजरीवाल को अब सीबीआई ने लिया रिमांड पर, चल रही पूछताछ

by Rakesh Pandey
Arvind Kejriwal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Delhi CM Arvind Kejriwal: शराब नीति केस में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। ईडी के बाद अब उन्हें सीबीआई ने रिमांड पर ले लिया है। बुधवार सुबह सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया। सीबीआई ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश कर 5 दिन की कस्टडी मांगी। हालांकि, अदालत ने केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।

सीबीआई ने 25 जून को रात 9 बजे तिहाड़ जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल से पूछताछ की थी। शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वे पिछले 87 दिनों से तिहाड़ में बंद हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें 10 मई से 2 जून तक जमानत मिली थी। लोकसभा चुनाव खत्म होने के एक दिन बाद 2 जून को उन्हें तिहाड़ में सरेंडर करना पड़ा था।

पत्नी और वकील से हर दिन 30-30 मिनट करेंगे मुलाकात

बता दें कि केजरीवाल हर रोज अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल से 30 मिनट मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही 30 मिनट केजरीवाल अपने वकील से भी मिल सकते हैं। वहीं रिमांड के दौरान उन्हें उनकी निर्धारित दवा दी जाएगी। इसके अलावा केजरीवाल को घर का बना खाना भी दिया जा सकता है।

केजरीवाल ने पूरा मामला डाला सिसोदिया पर

इससे पहले सुनवाई के दौरान गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई के वकील और केजरीवाल के वकील के बीच जमकर बहस हुई। वहीं सीबीआई के तरफ से कहा गया कि शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का नाम लिया है। इस पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इसके बाद सीबीआई ने दलील दी कि केजरीवाल ने पूरा मामला सिसोदिया पर डाल दिया है। इस पर केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं। आप निर्दोष हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से निकलने के बाद जब केजरीवाल से उन पर लगे आरोपों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कोर्ट में बता चुके हैं।

आप ने उठाए गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल

केजरीवाल पर सीबीआई की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी फिर सेंट्रल एजेंसियों के घेरने में जुट गई है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर सुप्रीम कोर्ट में जमानत की सुनवाई से पहले ही ये गिरफ्तारी क्यों की। वहीं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले को अब आप संसद में उठाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि वह पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों से बातचीत करेंगे और संसद में उठाएंगे।

वहीं, आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश बता रही है। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब खराब काम करेंगे तो जेल ही जाएंगे। हालांकि केजरीवाल के मुद्दे पर अब एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। वहीं सीबीआई के दफ्तर में केजरीवाल से पूछताछ जारी है, जहां अगले तीन दिनों तक शराब घोटाले से जुड़े सवालों से केजरीवाल का सामना होगा।

Related Articles