Home » Delhi Crime Branch :  मथुरा से पकड़ा गया हिमांशु भाऊ गैंग का सक्रिय सदस्य

Delhi Crime Branch :  मथुरा से पकड़ा गया हिमांशु भाऊ गैंग का सक्रिय सदस्य

हरियाणा के रोहतक में हुई हत्या का बदला लेने वाला नाबालिग अपराधी पकड़ा गया

by Rakesh Pandey
Delhi Crime Branch
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली :  क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक सक्रिय नाबालिग सदस्य को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना से गिरफ्तार किया है। यह नाबालिग हरियाणा के रोहतक में अंकित उर्फ बाबा के चाचा अनिल कुमार की हत्या के मामले में वांछित था। यह हत्या भाऊ गैंग द्वारा 2022 में अपने चचेरे भाई रोहित उर्फ बजरंग और चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी। डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, 14 जुलाई को सब-इंस्पेक्टर मोहित यादव को गुप्त सूचना मिली कि हिमांशु भाऊ गैंग का यह सदस्य बरसाना, मथुरा में छिपा है। यह नाबालिग रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में दर्ज एफआईआर के तहत वांछित था। इस हत्या को भाऊ और अंकित उर्फ बाबा गैंग के बीच 2019 से चली आ रही दुश्मनी का हिस्सा बताया गया, जो एक छोटे विवाद से शुरू होकर कई हत्याओं तक पहुंची। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पहाड़गंज की भीड़भाड़ सड़क पर पूर्व मंगेतर ने सरेआम चाकू दिखाकर दी धमकी, सगाई तोड़ने से था नाराज

पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने युवती को बचाया, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली :  पहाड़गंज की भीड़भाड़ वाली सड़क पर पूर्व मंगेतर ने सगाई तोड़ने से नाराज होकर एक युवती को सरेआम चाकू दिखाकर धमकान शुरू कर दिया। वह बार बार चाकू दिखा कर कह रहा था कि अब देखता हूँ तुम किसी और से कैसे शादी करती हो। पर इसी दौरान गश्त कर रही सेंट्रल दिल्ली पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और त्वरित कार्रवाई करये हुए आरोपी बगीची राम चंदर निवासी करण (27) को दबोच लिया।

यह घटना कृष्णा मार्केट में हुई, जब हेड कांस्टेबल कृष्ण और शिव कुमार गश्त पर थे। उन्होंने देखा कि करण युवती के कार्यालय में घुसकर उसे चाकू से धमका रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे काबू किया। एसआई अरुण और कांस्टेबल सुनील की टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति संभाली। युवती ने बताया कि छह महीने पहले उसकी सगाई करण से टूटी थी, जिसके बाद वह उसे परेशान कर रहा था। घटना के दिन उसने कार्यालय में घुसकर मारपीट की और चाकू से धमकाया। आरोपी के पास से चाकू बरामद हुआ और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Read Also- Delhi Cyber stalker arrested : प्रेमिका ने ठुकराया तो बन गया साइबर स्टाकर , पुणे से दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment