Delhi पुलिस की क्राइम ब्रांच, उत्तर रेंज-I ने हाशिम बाबा गैंग को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले दो कुख्यात अपराधियों, मोहम्मद रिहान और सलमान अहमद, को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनके पास से तीन सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को रोहिणी के सेक्टर-24 में शुरू हुआ और जाफराबाद तक चला।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को 22 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद रिहान, जो हाशिम बाबा गैंग का एक सक्रिय सदस्य है, प्रेमाधार आयुर्वेदिक अस्पताल, दीप विहार, सेक्टर-24, रोहिणी के पास अवैध हथियार सप्लाई करने के लिए आएगा। सूचना के बाद इंस्पेक्टर पुखराज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जाल बिछाया और मोहम्मद रिहान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में रिहान ने बताया कि वह जाफराबाद के सलमान अहमद से हथियार खरीदकर हाशिम बाबा गैंग और दिल्ली-एनसीआर के अन्य अपराधियों को सप्लाई करता था। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने सलमान अहमद को भी जाफराबाद से गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
सलमान अहमद का जुड़ाव
पूछताछ में यह भी सामने आया कि सलमान अहमद पहले हस्तशिल्प के व्यवसाय में था, लेकिन व्यवसाय में नुकसान के बाद उसने अपने चचेरे भाई नदीम के जरिए रिहान के साथ अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल हो गया। रिहान और सलमान दोनों ने मिलकर हाशिम बाबा गैंग को कई हथियार सप्लाई किए थे।
जांच जारी
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके अलावा और कौन लोग इस आपराधिक गतिविधि में शामिल थे। पुलिस ने इस सफलता को दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है, जिससे अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है।