नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिला इकाई ने एक सनसनीखेज चोरी (Theft Case) के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नरेंद्र शर्मा (27) नामक एक नौकर को गिरफ्तार किया, जिसने अपने नियोक्ता से 55 लाख रुपये की नकदी चुराई थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी की गई पूरी राशि, यानी 55 लाख रुपये, बरामद कर ली है।
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को केशव पुरम थाने में नंद किशोर नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की थी। शिकायतकर्ता लॉरेंस रोड, दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और उसी पते पर उनका कार्यालय है। नरेंद्र शर्मा, जो हरियाणा के महेंद्रगढ़ के भमवास खेता गांव का निवासी है, उनके यहां डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था।
24 जुलाई को नंद किशोर ने नरेंद्र को प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से संबंधित 55 लाख रुपये की नकदी एक पार्टी को देने के लिए सौंपी थी। नरेंद्र ने नकदी एक बैग में रखी और कार्यालय से निकल गया। बाद में, जब शिकायतकर्ता ने नरेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद पाया गया। शिकायत के बाद केशव पुरम थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
गिरफ्तारी के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसने इसकी तकनीकी निगरानी शुरू की। पुलिस ने अपराध स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई तलाशी अभियान चलाए। इसके साथ ही, 200 से अधिक कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (आईपीआरडी) की जांच की गई। पता चला नरेंद्र बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था, पर एक सूचना पर उसे दिल्ली से ही पकड़ लिया और चोरी की गई पूरी राशि भी बरामद कर ली।
पूछताछ में उसने बताया कि वह आसान पैसों के लालच और शानदार जीवनशैली की चाहत में इस चोरी (Theft Case) को अंजाम दिया था। नरेंद्र शर्मा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। नरेंद्र ने 2020 में शिकायतकर्ता के साथ काम शुरू किया था, लेकिन 2023 में नौकरी छोड़ दी थी। मार्च 2025 में ही फिर से शिकायत कर्ता के यहां काम काम शुरू किया था।
Read Also: विदेश में व्यापार विस्तार का झांसा देकर बंटी-बबली की जोड़ी ने कारोबारी से ठगे 13 लाख