Home » Delhi Double Murder : मालकिन की डांट और 40 हजार एडवांस के विवाद में नौकर ने माँ-बेटे की कर दी नृशंस हत्या

Delhi Double Murder : मालकिन की डांट और 40 हजार एडवांस के विवाद में नौकर ने माँ-बेटे की कर दी नृशंस हत्या

Delhi Double Murder : लाजपत नगर में घरेलू नौकर की वहशियाना हरकत, रोज के अपमान से नाराज होकर धारदार हथियार से किया दोहरे हत्याकांड को अंजाम

by Anurag Ranjan
Delhi Double Murder: Servant Kills Employer and Her Son Over Advance Payment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली के पॉश इलाकों में एक लाजपत नगर-I में 2 जुलाई की रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घरेलू नौकर सह चालक मुकेश कुमार (24) ने अपनी मालकिन रुचिका सेवानी (42) और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। 

पुलिस पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि वह रुचिका की रोज़ाना की डांट और अपमान से तंग आ चुका था। उसने 40,000 रुपये का एडवांस लिया था, लेकिन इसके बाद वह काम पर नियमित रूप से नहीं आ रहा था। इस बात को लेकर रुचिका ने उसे कड़ी डांट लगाई, जो उसे बेहद अपमानजनक लगी। इसके अलावा, रुचिका ने एडवांस लौटाने और उसे काम से निकालने की धमकी दी, जिसने मुकेश के गुस्से को और भड़का दिया। गुस्से में आकर उसने मां-बेटे को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। 

पुलिस की सतर्कता, ट्रेन से धर दबोचा गया आरोपी

डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना कुलदीप (44), जो रुचिका के पति हैं, ने रात 9:43 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल करके दी थी। कुलदीप उस समय लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में अपनी कपड़े की दुकान पर थे। कई बार फोन करने पर रुचिका और कृष ने जवाब नहीं दिया। जब वे अपने एक सेल्समैन के साथ घर पहुंचे तो पाया कि दरवाजा बंद था और दरवाजे के नीचे से बाहर खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही लाजपत नगर थाना के एसएचओ और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच छोटे दरवाजे का गेट काटकर घर में प्रवेश किया। जहां पाया कि बेडरूम में रुचिका का शव पलंग के पास और बाथरूम में कृष का शव खून से लथपथ मिला। दोनों की गर्दन धारदार हथियार से काटी गई थी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या की धारा में केस दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज में मुकेश को घर में आते-जाते देखा गया। पुलिस मुकेश की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह अमर कॉलोनी में दो भाईयों व पिता के साथ रहता है। पुलिस टीम अमर कॉलोनी पहुंची, तो पता चला कि मुकेश वहां से फरार है। उसका फोन बंद होने पर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया और पता चला कि वह बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार है। यूपी पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की मदद से उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया, जहां मुकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

बेटी जम्मू में पढ़ाई कर रही है कुलदीप का परिवार लाजपत नगर में रहता था, जिसमें उनकी बेटी जम्मू में पढ़ाई कर रही है। कृष दसवीं कक्षा का छात्र था। कुलदीप अपने सेल्समैन प्रेम सागर के साथ स्कूटी से घर लौटे थे। पुलिस ने अमर कॉलोनी में मुकेश के परिवार से पूछताछ की, जहां से वह पहले ही फरार हो चुका था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में हत्या के पीछे किसी अन्य के शामिल होने की आशंका भी खंगाली जा रही है।

दिल्ली में घरेलू नौकरों द्वारा की गई 5 जघन्य हत्याएं (पिछले 3 वर्षों में)

  • मार्च 2023 साउथ एक्सटेंशन घरेलू नौकर ने बुजुर्ग दंपती को लूट के इरादे से गला घोंट कर हत्या
  • जुलाई 2023 वसंत कुंज महिला डॉक्टर की हत्या की, आरोपी नौकर फरार हुआ, नेपाल में पकड़ा गया
  • जनवरी 2024 साकेत 75 वर्षीय रिटायर्ड अफसर की गला रेतकर हत्या, घर से कीमती सामान भी गायब
  • 4 अक्तूबर 2024 जनकपुरी नौकर ने मासूम बच्ची को बंधक बनाकर हत्या कर दी, बालकनी से कूदा

Read Also: Delhi Blind Murder : बवाना में लूट का विरोध करने पर चार नाबालिगों ने चाकू से गोदकर की हत्या, ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा

Related Articles