Home » Delhi Crime : ऑन डिमांड करते थे ड्रग्स की सप्लाई, गैंग के तीन तस्कर गिरफ्तार

Delhi Crime : ऑन डिमांड करते थे ड्रग्स की सप्लाई, गैंग के तीन तस्कर गिरफ्तार

Delhi Crime: 22.5 किलो गांजा बरामद, लखनऊ से ड्रग्स का नेटवर्क उजागर

by Anurag Ranjan
arrest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ऑन डिमांड ड्रग्स सप्लाई (Delhi Crime) करते थे। ये तस्कर लखनऊ के राहुल पांडे से गांजा प्राप्त करते थे। एंटी स्नैचिंग सेल और कपासहेड़ा थाने की संयुक्त टीम ने 22.5 किलो गांजा, जिनका मूल्य करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है बरामद किया है। 

डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई मिशन-2027: ड्रग फ्री दिल्ली का हिस्सा है।23 जून को गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर हरि सिंह के नेतृत्व में टीम ने समालखा, द्वारका लिंक रोड पर जाल बिछाकर अनुज सैनी (34) और अजय श्रीवास्तव (25) 3 किलो गांजे के साथ पकड़ा था। दोनों ने दिल्ली-एनसीआर और पानीपत में ड्रग्स बेचने की बात कबूल की।  

जांच में पता चला कि अनुज सैनी, जो छत्तीसगढ़ में 4.5 साल की सजा काट चुका है, ने अजय के साथ मिलकर तस्करी (Delhi Crime) शुरू की। वह लखनऊ के राहुल पांडे से ड्रग्स लेता था। अनुज के घर से 9 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने लखनऊ में रवि पांडे (28) को 10.416 किलो गांज के साथ गिरफ्तार किया। रवि ने अपने भाई राहुल पांडे के साथ सप्लाई की बात कबूल की, जो फरार है।  पुलिस ने जनता से नशा तस्करी के खिलाफ सतर्क रहने और सूचना देने की अपील की है।

Read Also : DELHI CRIME: बेटी की चाह में बच्ची का अपहरण, 24 घंटे में मासूम को पुलिस ने किया बरामद

Related Articles