Home » Delhi : CM के शपथ ग्रहण समारोह में VVIP को छोड़ सभी की होगी तलाशी, 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

Delhi : CM के शपथ ग्रहण समारोह में VVIP को छोड़ सभी की होगी तलाशी, 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान क्षेत्र में और उसके आसपास पांच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं, दिन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने व यातायात का प्रबंधन करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा।दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री, मंत्रिपरिषद के साथ 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। समारोह शाम करीब 4.30 बजे होने की उम्मीद है और इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे, साथ ही अन्य आपातकालीन प्रतिक्रिया दल भी तैनात रहेंगे।

स्नाइपर्स भी रहेंगे तैनात

गणमान्य व्यक्तियों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बैरिकेड्स भी लगाए जाएंगे। अधिकारी ने आगे बताया कि कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन और स्वाट दल 2,500 से अधिक स्थानों पर रणनीतिक स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। यहां प्राथमिक चिकित्सा कियोस्क और अन्य सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी। कई रणनीतिक स्थानों पर स्नाइपर्स भी तैनात किए जाएंगे। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं के अलावा बाॅलीवुड के कुछ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, इसके अलावा वहां पर साधु-संतों को भी न्योता दिया गया है। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी, अर्द्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस का बहुस्तरीय घेरा मौजूद रहेगा।

सुरक्षाकर्मियों के लिए विशेष पास

कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के लिए विशेष पास बनाए जा रहे हैं, ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी या पुलिसकर्मी के पास यह पास हर हाल में मौजूद रहेगा। कार्यक्रम स्थल के पास और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा रामलीला मैदान में आने वाले लोगों और वीवीआइपी लोगों की एंट्री के लिए चार गेट बनाए जा रहे हैं। इन पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं।

मल्टी लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम

वीवीआइपी को छोड़कर बाकी किसी को भी बिना तलाशी के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। मंच से लेकर रामलीला मैदान के बाहर तक मल्टी लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं। मोबाइल पीसीआर वैन भी रामलीला मैदान के आसपास तैनात की जाएंगी।

बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। समारोह में कई वीवीआइपी व वीआइपी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसको लेकर यातयात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

यात्रियों के लिए निर्देश

सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।वाहनों को केवल निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें। सुचारु यातायात प्रवाह के लिए सड़क किनारे पार्किंग से बचें। कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की ओर वाली सड़क का उपयोग करें और अजमेरी गेट जाने से बचें।

Read also – Chief Minister Of Delhi : दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का एलान बुधवार को, 13 विधायकों और एक सांसद के नाम चर्चा में

Related Articles