नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान को मजबूती देते हुए मादक पदार्थ निषेध सूचना केंद्र (मानस) की हेल्पलाइन 1933 पर मिली शिकायतों के आधार पर 11 जनवरी से 6 अगस्त 2025 के बीच बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। इस दौरान राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हेरोइन, गांजा, अवैध शराब और प्रतिबंधित दवाओं की जब्ती की गई।
एनटीएफ और अपराध शाखा ने की संयुक्त छापेमारी
दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और क्राइम ब्रांच ने इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान:
- 180 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई — स्थान: बुराड़ी, भलस्वा डेयरी, नंद नगरी
- 3700 ग्राम से अधिक गांजा जब्त — स्थान: आनंद परबत, विवेक विहार, आर.के. पुरम, गोविंदपुरी
- बुप्रेनोर्फिन/एविल इंजेक्शन बरामद — स्थान: अमन विहार, रणहौला, विजय विहार
- अवैध शराब के 56 व 24 क्वार्टर जब्त — स्थान: रणहौला, करावल नगर
इन सभी मामलों में NDPS Act, उत्पाद शुल्क अधिनियम, IPC और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
सबसे अधिक शिकायतें बाहरी जिलों से
आंकड़ों के अनुसार, बाहरी जिले से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। जिन थानों को शिकायतें मिलीं:
- रणहौला – 3 शिकायतें
- भलस्वा डेयरी – 1
- करावल नगर, नंद नगरी – 1-1
- गोविंदपुरी – 2
- हजरत निजामुद्दीन, विजय विहार, अमन विहार, आर.के. पुरम, आनंद परबत, विवेक विहार – 1-1
- बुराड़ी – 2
नागरिकों के सहयोग से ही सफल होगा नशा विरोधी अभियान
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नागरिक मानस हेल्पलाइन 1933 और उमंग ऐप के माध्यम से 24×7 गुमनाम रूप से सूचना साझा कर सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने और मानस पोर्टल पर सहयोग करने की अपील की है।
Also Read: DELHI CRIME: सीनियर सिटीजन महिला डॉक्टर से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार