Home » Delhi School Bomb Threat : इस दुनिया से तुम सबको मिटा दूंगा, कोई नहीं बचेगा : फिर 20 से अधिक स्कूलों व कॉलेजों को मिले ईमेल

Delhi School Bomb Threat : इस दुनिया से तुम सबको मिटा दूंगा, कोई नहीं बचेगा : फिर 20 से अधिक स्कूलों व कॉलेजों को मिले ईमेल

सोमवार से अब तक 33 स्कूलों और कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग में बम का ईमेल आ चुके हैं सभी स्कूल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में, मची अफरातफरी, पुलिस की जांच में के बाद नहीं मिला कुछ संदिग्ध

by Rakesh Pandey
Delhi School Bomb Threat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार, 18 जुलाई को 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे शहर में दहशत का माहौल है। यह सिलसिला सोमवार, 14 जुलाई से शुरू हुआ और अब तक 30 से अधिक स्कूल और एक कॉलेज इन धमकियों का शिकार हो चुके हैं। एक मामले में द्वारका पुलिस ने 12 साल के बच्चे को पकड़ा, जिसने मजाक में धमकी भेजी थी।


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 20 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। इनमें प्रमुख रूप से रिचमंड ग्लोबल स्कूल, पश्चिम विहार, अभिनव पब्लिक स्कूल, रोहिणी सेक्टर-3, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका, द सॉवरेन स्कूल, रोहिणी, सेंट जेवियर्स स्कूल, सिविल लाइन्स, सेंट जेवियर स्कूल, आईपी कॉलेज फोर विमेन, हिंदू कॉलेज और एसआरसीसी आदि शिक्षण संस्थान हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी भरे ईमेल शुक्रवार सुबह, लगभग 5:26 बजे से 8:43 बजे के बीच प्राप्त हुए। सभी धमकियाँ ईमेल के जरिए भेजी गईं, जिनमें हिंसक भाषा का उपयोग किया गया, जैसे मैं इस दुनिया से तुम सबको मिटा दूंगा, कोई नहीं बचेगा। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इन ईमेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच कर रही है।


धमकी की सूचना मिलते ही एसओपी के तहत दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, और दमकल विभाग की टीमें प्रभावित शिक्षण संस्थानों में पहुंचीं। परिसर को खाली करा कर वहां गहन तलाशी अभियान चलाया गया। जांच में पहले की तरह ही किसी भी स्कूल या कॉलेज में विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।

सोमवार से अब तक 30 से अधिक संस्थानों को मिली धमकी

14 जुलाई से शुरू हुए इस सिलसिले में अब तक 33 से अधिक स्कूल और एक कॉलेज को बम की धमकी मिल चुकी है। इसमें 14 जुलाई को तीन स्कूलों को धमकी मिली, जिनमें चाणक्यपुरी का नेवी चिल्ड्रन स्कूल, द्वारका का सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और प्रशांत विहार का एक स्कूल शामिल थे। 15 जुलाई तीन स्कूलों और सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी मिली, जिसमें सेंट थॉमस स्कूल, द्वारका भी शामिल था। 16 जुलाई सात स्कूलों को धमकी मिली, जिनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर इंटरनेशनल स्कूल (हौज खास), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार), सरदार पटेल विद्यालय (लोधी एस्टेट), प्रूडेंस स्कूल (पीतमपुरा), और प्रूडेंस स्कूल (अशोक विहार) शामिल थे।

वैसे द्वारका पुलिस ने सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका) और सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले 12 साल के बच्चे को पकड़ा है। बच्चे ने स्वीकार किया कि उसने स्कूल न जाने के लिए मजाक में अपने निजी मोबाइल से यह ईमेल भेजा था, जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग की और उसे माता-पिता की मौजूदगी में छोड़ दिया।

Read Also- Delhi School Bomb Threat : दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में दसवां मामला

Related Articles